पंजाब में बंपर नौकरियां! इतने युवाओं को CM भगवंत मान बाटेंगे नियुक्ति पत्र
पंजाब सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को निभाने के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में, पंजाब सरकार ‘मिशन रोजगार’ के तहत आज 704 युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र देगी.
Punjab Government To Distribute Jobs: पंजाब सरकार ने युवाओं को एक वादा किया था कि वो रोजगार उपलब्ध कारएंगे. अब सरकार अपना वादा पूरा करने जा रही है. मान सरकार का मिशन रोजगार आज अमल होने वाला है. बता दें कि मुख्यमंत्री भगवंत मान आज 704 नवनियुक्त नौजवानों को नियुक्ति पत्र बाटेंगे. हेल्थ डिपार्टमेंट, कॉरपोरेशन और हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के नौजवानों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉ बलबीर सिंह और हरजोत बैंस भी मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनका और उनकी सरकार का उद्देश्य युवाओं को रोजगार देना है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. राज्य की तरक्की में उनका योगदान बहुत जरूरी है जिसके लिए रोजगार सुनिश्चित करना जरूरी है. इसके अलावा अब तक 51000 से ज्यादा नौजवानों को दी नौकरियां दी जा चुकी हैं.
युवाओं को रोजगार देकर उनका भविष्य सुरक्षित करना: भगवंत मान
सीएम भगवंत मान का कहना है कि उनकी सरकार का पहला उद्देश्य युवाओं को रोजगार देना है जिससे उनका भविष्य सुरक्षित हो जाए. इसके तहत, सरकार लगातार कई डिपार्टमेंट्स में नए लोग भर्ती कर रही है जिससे बेरोजगारी की समस्या दूर की जा सके. इससे युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिल रहे हैं और साथ ही राज्य के विकास को भी तेजी से बढ़ावा मिल रहा है.
सरकार की इस पहल को लेकर युवाओं के बीच खुशी का माहौल है. सोशल मीडिया पर भी लोग इस कदम की तारीफ कर रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार की इस योजना के लागू होने से बेरोजगारी की दर में कमी आएगी. साथ ही राज्य में सरकारी सर्विसेज में युवाओं का योगदान बढ़ेगा, जो राज्य के डेवलपमेंट में मददगार साबित होगा.
Also Read
- 'महिलाओं की पूजा करने से ज्यादा उन्हें सम्मान दें', दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने लोगों मानसिकता बदलने की दी सलाह
- NDLS Stampede: रेलवे प्रशासन पर गिरी गाज, NDLS भगदड़ के बाद 4 अधिकारियों का ट्रांसफर
- Aaj Ka Mausam: पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी तो मैदान में कंपा रही कड़ाके की ठंड, जानें अपने शहर का हाल?