menu-icon
India Daily

‘बदसलूकी का बदला लिया…’ गुरदासपुर में हुए ब्लास्ट की इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी

Punjab Terrorist Attack: पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है. आतंकी हैप्पी पासियां और शेरा मान ने इसे पुलिस की ज्यादती का बदला बताया. हमले में पुलिसकर्मी जतिंदर का घर टारगेट था. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हैं, इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Gurdaspur Attack

Punjab Terrorist Attack: पंजाब के गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक इलाके में सोमवार रात को धमाका हुआ है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने ली है. इस संगठन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस घटना को अपनी बदले की कार्रवाई बताया है. आतंकी संगठन का कहना है कि दो महीने पहले पुलिसकर्मी जतिंदर और उसके साथियों ने एक घर में घुसकर परिवार के साथ बदसलूकी की थी और कैमरों का डीवीआर जबरदस्ती उतार लिया. 

संगठन ने आरोप लगाया कि पुलिस ने रमदास इलाके में भी कई परिवारों के साथ गलत किया है, जिसे वे अब सहन नहीं करेंगे. आतंकी हैप्पी पासियां और शेरा मान ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा कि, "आज जो रायमल गांव में पुलिसकर्मी जतिंदर के घर के पास ग्रेनेड हमला हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हम लेते हैं."

आतंकी संगठन ने अपनी पोस्ट में कहा कि, "अगर कोई पुलिसकर्मी या अधिकारी यह सब करने का शौक रखता है, तो पहले अपने परिवार के बारे में सोचे. हम पुलिस के फेक एनकाउंटर और गलत हरकतों का जवाब एक बड़े एक्शन के साथ देंगे. पुलिस अधिकारी हमारे टारगेट होंगे."

पुलिसकर्मी अमृतसर में तैनात: 

जिस पुलिसकर्मी जतिंदर के घर के पास यह धमाका हुआ, वह फिलहाल अमृतसर में तैनात है. हालांकि, दो दिन पहले वह अपने चाचा से मिलने इस घर में आए थे. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

पुलिस कर रही जांच: 

यह घटना पंजाब की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा साबित हो सकती है. पुलिस ने हमले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, इंटेलिजेंस एजेंसियां भी इस मामले की जांच कर रही हैं कि कहीं इस हमले के पीछे पाकिस्तान या अन्य बाहरी संगठनों का हाथ तो नहीं है.