menu-icon
India Daily

हंगामे के साथ शुरू हो सकता है पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र, तीन अहम वित्त विधेयक पर लगेगी मुहर

Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू होने वाला है. इस सत्र के दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस मान सरकार को घेरने की तैयारी में है.

auth-image
Edited By: Purushottam Kumar
हंगामे के साथ शुरू हो सकता है पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र, तीन अहम वित्त विधेयक पर लगेगी मुहर

Punjab Assembly Session: पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय सत्र आज से शुरू होने वाला है. सदन के पहले दिन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे से शुरू होगी. इस सत्र में दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी जाएगी और फिर कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी और फिर सदन में विधायी कामकाज को निपटाया जाएगा. इसके बाद बुधवार को सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत होगी. इस सत्र के दौरान मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस मान सरकार को घेरने की तैयारी में है. आपको बताते चलें, कांग्रेस ने सिर्फ दो दिन का सत्र बुलाए जाने को लेकर एतराज जताया था.

3 वित्त विधेयक पारित किए जाएंगे

इस सत्र के दौरान सरकार तीन वित्त विधेयक को पेश करेगी. सत्र के दौरान सदन में पंजाब राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) विधेयक 2023, पंजाब माल एवं सेवा कर (संशोधन) विधेयक 2023 और इंडियन स्टांप (पंजाब संशोधन) विधेयक 2023 को पेश किया जाएगा. इस विधेयकों को राज्यपाल की ओर से मंजूरी दे दी गई है.

ये भी पढें: PM मोदी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

पंजाब राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन विधेयक 2023 के तहत सरकार अब कर्ज लेने की सीमा तय नहीं करेगी, बल्कि इसे केंद्र सरकार की सीमा से जोड़ा जाएगा. आपको बताते चलें, इससे पहले प्रावधान था कि राज्य सरकार अपने जीएसडीपी का कुल 3.5 प्रतिशत ऋण ले सकती थी. वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की माने तो अब केंद्र सरकार के फैसले के मुताबिक कर्ज लेने की सीमा तय की जाएगी. इस बिल के पारित होने के बाद सरकार को हर बार अलग से विधेयक लाने की जरूरत नहीं होगी.

पिछले सत्र को लेकर हुई थी खींचतान

गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा बुलाए गए पिछले सत्र को राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने अवैध करार दिया था. इसके बाद राज्यपाल के खिलाफ मान सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. इस सत्र के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर पंजाब के राज्यपाल पर निशाना साध सकते हैं.

ये भी पढें: उत्तरकाशी टनल से आने वाली है अच्छी खबर; आजादी से चंद मीटर दूर 41 मजदूर?