‘कभी भी गिर सकती है पंजाब सरकार...’ AAP पर BJP के पूर्व सांसद का बड़ा बयान

Punjab AAP Government: पंजाब की आप सरकार को लेकर पूर्व बीजेपी सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार कभी भी गिर सकती है.

Punjab AAP Government: दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को करारी हार मिली है और इसके बाद अब पंजाब सरकार पर भी निशाना साधा जा रहा है. पूर्व बीजेपी सांसद ब्रिज भूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार कभी भी गिर सकती है. उन्होंने कहा, "मैं भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन आज मैं कह रहा हूं कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी का भविष्य संकट में है. पंजाब में AAP सरकार कभी भी गिर सकती है." 

ब्रिज भूषण शरण सिंह के इस बयान के बाद, आम आदमी पार्टी में काफी खलबली मच गई है. इसके बाद पंजाब यूनिट में विभाजन की अटकलें भी तेज हो गई हैं. पार्टी के एक हिस्से में सरकार के कामकाज और ग्राउंड लेवल पर उसकी इमेज को लेकर असंतोष है. दिल्ली चुनावों में मिली हार के बाद पंजाब यूनिट में इस असंतोष के और बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

केजरीवाल और भगवंत मान के बीच बैठक की योजना:

आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और विधायकों से मुलाकात करेंगे. दिल्ली के कपूरथला हाउस में यह बैठक आयोजित की जाएगी. इसमें केजरीवाल आप पंजाब नेताओं को विधानसभा चुनावों में उनके योगदान के लिए व्यक्तिगत रूप से धन्यवाद देंगे. इसके अलावा, दिल्ली चुनाव रिजल्ट पर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही पंजाब चुनावों के लिए शुरुआती तैयारी भी की जाएंगी. 

बैठक में बनाई जाएगी भविष्य की रणनीति:

पंजाब विधानसभा चुनाव 2027 में होने की संभावना है और इस संबंध में AAP सांसद मलविंदर कांग ने कहा कि पार्टी की भविष्य रणनीति बनाने के लिए फीडबैक लिया जा रहा है. उन्होंने कहा, "यह एक संगठनात्मक बैठक है, जिसमें अगली रणनीति पर चर्चा की जाएगी," हालांकि इस बैठक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.