menu-icon
India Daily

Pahalgam Attack: 'किसी और के कर्मों की सजा...', पाक नागरिकों का पहलगाम हमले के बाद छलका दर्द; बोले- 'मजबूरी में छोड़ रहे हैं भारत'

Pahalgam Attack: भारत ने 22 अप्रैल को हुए हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा को निलंबित कर दिया था, यह हमला फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 40 सैनिकों की शहादत के बाद का सबसे गंभीर हमला था.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Pahalgam Attack
Courtesy: Social Media

Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक हफ्ते बाद भी पाकिस्तानी नागरिकों का भारत छोड़ने का सिलसिला जारी है. इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी, जिनमें पर्यटक भी शामिल थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार से अब तक करीब 700 पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा बॉर्डर पार कर चुके हैं. इनमें इलाज के लिए आए मरीज और घूमने आए पर्यटक भी शामिल हैं.

'किसी और के कर्मों की सजा मिल रही है'

बता दें कि अटारी सीमा पर पाकिस्तान लौटते वक्त एक महिला ने एएनआई से बातचीत में अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा, ''...हम वापस जा रहे हैं, लेकिन किसी और के कर्मों की सजा हमें मिल रही है. पहलगाम में जो हुआ वो गलत था... निर्दोष लोग मारे गए.'' महिला महाराष्ट्र के नागपुर से घूमकर लौट रही थी.

वीजा निलंबन के बाद बढ़ी मुश्किलें

वहीं पाकिस्तान के अमरकोट से आए एक अन्य नागरिक ने बताया कि वह जनवरी से पंजाब में अपने रिश्तेदार के घर रह रहा था. उसने कहा, ''हम लौट रहे हैं क्योंकि अब आदेश आ गए हैं और हमारे पास लॉन्ग टर्म वीजा नहीं है. पहलगाम में जो हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है... लेकिन अब हम इसकी कीमत चुका रहे हैं.'' उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर दोनों देश मिलकर काम करें तो आम लोगों को शांति और व्यापार का ज्यादा फायदा मिलेगा बजाय गोलीबारी और बम धमाकों के.

भारत का सख्त कदम

बताते चले कि भारत ने 22 अप्रैल के हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा निलंबित कर दिए हैं. यह फैसला पुलवामा हमले के बाद उठाए गए कदमों जैसा सख्त है. निलंबन के बाद से जो पाकिस्तानी नागरिक भारत में रह जाएंगे, उन्हें तीन साल की जेल या तीन लाख रुपये तक का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है.

गृह मंत्रालय ने दी भारत छोड़ने के निर्देश

शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों से कहा कि वे अपने क्षेत्र में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान करें और उन्हें देश से बाहर निकालें.

पाकिस्तान का भी जवाबी कदम

हालांकि, पाकिस्तान ने भी भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की है. वहां भी भारतीय नागरिकों को वापस लौटने के निर्देश जारी हुए हैं. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार से अब तक 850 से ज्यादा भारतीय नागरिक पाकिस्तान से वापस आ चुके हैं. साथ ही पाकिस्तान ने शिमला समझौते को भी निलंबित कर दिया है.