Pune Hit and Run Case: मेरा पोता नहीं तुम कर रहे थे ड्राइव! ड्राइवर को टॉर्चर करने वाला दादा अरेस्ट
Pune Porsche Hit and Run Case: पुणे पोर्शे हिट एंड रन केस में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने मामले के नाबालिग आरोपी के दादा को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Pune Porsche Hit and Run Case: पुणे पोर्शे हिट एंड रन केस के नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सुरेंद्र अग्रवाल पर आरोप है कि उन्होंने अपने ड्राइवर गंगाराम पर दबाव डाला था कि वो पुलिस के सामने बयान दे कि घटना के वक्त गाड़ी वो चला रहा था. गंगाराम की ओर से अपहरण, मारपीट और दोष लेने के लिए दबाव डालने की शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार को नाबालिग के दादा सुरेंद्र अग्रवाल को गिरफ्तार किया. आज ही सुरेंद्र अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
नाबालिग आरोपी के दादा सुरेंद्र अग्रवाल का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी सामने आया है. कहा जा रहा है कि 2021 में सुरेद्र अग्रवाल ने अपने भाई आरके अग्रवाल के साथ संपत्ति विवाद को सुलझाने के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से मदद मांगी थी. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इसकी भी पड़ताल की जाएगी कि क्या वाकई सुरेंद्र अग्रवाल को अंडरवर्ल्ड कनेक्शन है.
मामले में पकड़े गए नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है, जबकि उसके पिता विशाल अग्रवाल को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें कोर्ट ने 7 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उधर, मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में पुलिस इंस्पेक्टर राहुल जगदाले और विश्वनाथ टोडकरी को सस्पेंड कर दिया गया.
अब क्राइम ब्रांच करेगी मामले की पड़ताल
मामले में शुक्रवार को एक और बड़ा अपडेट सामने आया. येरवडा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुए इस मामले की जांच अब पुणे क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है. जांच की कमान येरवडा पुलिस स्टेशन की ACP आरती बंसोड ने संभाल ली है. कहा जा रहा है कि मामले में यरवडा पुलिस की भूमिका पर संदेह होने के कारण पुलिस आयुक्त ने ये फैसला लिया.
19 मई को पोर्शे से कुचलकर हुई थी दो लोगों की मौत
कल्याणी नगर इलाके में 19 मई को पोर्शे से कुचलकर दो लोगों की मौत हुई थी. मृतकों में मध्य प्रदेश के रहने वाले अनीश अवदिया और अश्विनी कोष्टा की मौत हो गई थी. दोनों बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे. आरोप है कि हादसे के वक्त सुरेंद्र अग्रवाल का नाबालिग पोता पोर्शे चला रहा था. ये भी आरोप है कि हादसे के वक्त वो नशे में था. हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस ने नाबालिग को अरेस्ट कर लिया था, लेकिन 15 घंटे बाद ही उसे जमानत भी मिल गई थी.