menu-icon
India Daily

पोर्श कार से रौंदना पहली गलती नहीं, डॉन छोटा राजन से भी रहा है अग्रवाल परिवार का कनेक्शन

Porsche Car: पुणे में तेज रफ्तार कार से दो लोगों को कुचलने वाले नाबालिग लड़के के परिवार के बारे में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस इस लड़के के पिता को गिरफ्तार कर चुकी है जो कि पेशे से कारोबारी हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pune Car Accident Case
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र के पुणे में हुए कार एक्सीडेंट कांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. नाबालिग लड़के की इस कार से दो लोगों के रौंदे जाने के बाद गिरफ्तार हुए उसके पिता के पिता का अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से भी कनेक्शन सामने आया है. रियल एस्टेट कारोबार में सक्रिय इस परिवार के बारे में खुलासा हुआ है कि कानून से खिलवाड़ करना और पैसों के बल पर मनमानी करना इस परिवार के लिए कोई पहली बार नहीं है. इससे पहले, इस परिवार के लोगों ने सुपारी किलिंग की भी कोशिश की है जिसकी जांच CBI को सौंपी गई थी.

हाल ही में 17 साल के एक लड़के ने क्लब से निकलने के बाद अपनी पोर्शे कार से बाइक सवार दो इंजीनियरों को कुचल दिया था. इस हादसे में बाइक सवार एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई. जुविनाइल जस्टिस बोर्ड ने निबंध लिखने की शर्त पर इस नाबालिग को रिहा कर दिया जिसके बाद इस केस को लेकर हंगामा खड़ा हो गया. दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने इस नाबालिग लड़के के पिता और कारोबारी विशाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है.

खराब रहा है रिकॉर्ड

रिपोर्ट के मुताबिक, विशाल अग्रवाल रियल एस्टेट का काम करते हैं. उनके पिता सुरेंद्र कुमार अग्रवाल का एक केस कोर्ट में चल रहा है. आरोप है कि सुरेंद्र अग्रवाल ने प्रॉपर्टी के विवाद में अपने ही भाई आर के अग्रवाल को निशाना बनाया था. इस केस की गहराई में जाएं तो पता चलता है कि सुरेंद्र ने छोटा राजन को सुपारी देकर अपने ही भाई के दोस्त अजय भोंसले पर हमला करवाया. इस हमले में भोंसले का ड्राइवर भी घायल हो गया था. यह केस अभी भी कोर्ट में चल रहा है.

इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी गई है और मामला विचाराधीन है. आरोप है कि सुरेंद्र अग्रवाल ने छोटा राजन के गुर्गे विजय पुरुषोत्तम से बैंकॉक में मुलाकात की थी साल 2021 से एस के अग्रवाल के खिलाफ केस चल रहा है. हालांकि, अभी तक एक भी बार एस के अग्रवाल को गिरफ्तार नहीं किया गया है.