menu-icon
India Daily

पत्नि के चरित्र पर शक के चलते IIT इंजीनियर बना कातिल, 3 साल के बेटे का काटा गला; पुणे पुलिस का खुलासा

यह मामला गुरुवार को तब सामने आया, जब स्वरूपा ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की कि उसका बेटा दोपहर 12:30 बजे से लापता है. उसने बताया कि हिम्मत अपने पिता माधव के साथ था.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
 Pune police revealed why IIT engineer Madhav Tiketi killed his 3 year old son

पुणे पुलिस ने एक दिल दहला देने वाले मामले में खुलासा किया है कि आईआईटी बेंगलुरु से पढ़े एक इंजीनियर, माधव टेकेटी ने अपने 3 साल के बेटे हिम्मत की हत्या अपनी पत्नी के चरित्र पर शक के कारण की. पुलिस के अनुसार, 38 वर्षीय माधव अपनी पत्नी स्वरूपा के साथ अक्सर घरेलू मुद्दों पर झगड़ा करता था. यह दंपति चंदननगर में रहता था, जहां माधव एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में इंजीनियर था, जबकि स्वरूपा भी इंजीनियर है और घर संभालती है.  

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

यह मामला गुरुवार को तब सामने आया, जब स्वरूपा ने चंदननगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की कि उसका बेटा दोपहर 12:30 बजे से लापता है. उसने बताया कि हिम्मत अपने पिता माधव के साथ था. पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि माधव अपने बेटे के साथ आवासीय परिसर से निकला था, लेकिन अकेले लौटा.

  दुकान से खरीदा चाकू और ब्लेड
जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि माधव ने एक स्थानीय दुकान से चाकू और ब्लेड खरीदा था. वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सीमा ढाकणे ने बताया, "जब हमने आरोपी से पूछताछ की, तो वह नशे में था और पुलिस को गुमराह कर रहा था." हालांकि, तकनीकी विश्लेषण और लगातार पूछताछ के बाद माधव ने अपराध कबूल कर लिया. उसने स्वीकार किया कि पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते उसने बेटे की गला रेतकर हत्या की और शव को सुनसान जगह पर फेंक दिया.  पुलिस ने माधव को बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (सबूत मिटाने) के तहत गिरफ्तार किया. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जांच जारी है.