Pune hit and run case: पुणे में फिर से हिट एंड रन का मामला, डिलावरी बॉय की ऑडी कार से टक्कर से मौत

पुणे ही ऐसा ही मामला मई के महीने में सामने आया था. 18-19 मई की रात को एक नाबालिग ने बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी.इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.

सोशल मीडिया
India Daily Live

महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर से हिट एंड रन केस का मामला सामना आया है. यहां के मुंधवा इलाके में शुक्रवार सुबह 2 बजे एक ऑडी कार की चपेट में आने से बाइक सवार फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की मौत हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद कार का ड्राइवर आयुष तायल मौके से भाग गया. पुलिस ने उसे अब हिरासत में ले लिया है.पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक ने पहले एक दोपहिया वाहन को टक्कर को मारी. इसमें तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद कार चला रहे शख्स ने एक और बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारी और फरार हो गया. हादसे में बाइक सवार रऊफ शेख गंभीर रूप से घायल हो गया. रऊफ को इलाज के लिए अस्पताल ले
जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने कार चला रहे आरोपी को उसके घर से  गिरफ्तार कर लिया. इसका नाम आयुष तायल है और  ये 34 साल का है.

विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
मुंधवा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की  धारा 105, 281, 125 (ए), 132, 119, 177, 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुणे ही ऐसा ही मामला मई के महीने में सामने आया था. 18-19 मई की रात को एक नाबालिग ने बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी.इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.

मई में सामने आया थी ऐसा ही मामला

जांच में पता चला था नाबालिग आरोपी नशे में कार चला रहा है और कार की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे थी. आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने  15 घंटे बाद ही जमानत दे दी थी।. हालांकि मामले की सुर्खियों में आने के बाज और जांच में सवाल उठने के बाद जुवेनाइल बोर्ड ने अपने फैसले को बदल दिया था. बोर्ड ने 22 मई को आरोपी को बाल सुधार गृह में भेजने का आदेश दिया था.