महाराष्ट्र के पुणे में एक बार फिर से हिट एंड रन केस का मामला सामना आया है. यहां के मुंधवा इलाके में शुक्रवार सुबह 2 बजे एक ऑडी कार की चपेट में आने से बाइक सवार फूड डिलीवरी एग्जीक्यूटिव की मौत हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद कार का ड्राइवर आयुष तायल मौके से भाग गया. पुलिस ने उसे अब हिरासत में ले लिया है.पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी कार चालक ने पहले एक दोपहिया वाहन को टक्कर को मारी. इसमें तीन लोग घायल हो गए. इसके बाद कार चला रहे शख्स ने एक और बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मारी और फरार हो गया. हादसे में बाइक सवार रऊफ शेख गंभीर रूप से घायल हो गया. रऊफ को इलाज के लिए अस्पताल ले
#WATCH | Maharashtra | A two-wheeler-riding food delivery executive, Rauf Shaikh died after being hit by a luxury car in Mundhwa area of Pune city around 2 am today. Ayush Tayal, driver of the car fled the scene immediately after the accident but was subsequently detained by the… pic.twitter.com/g07Ucu6hiv
— ANI (@ANI) October 11, 2024
विभिन्न धाराओं में केस दर्ज
मुंधवा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 105, 281, 125 (ए), 132, 119, 177, 184 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुणे ही ऐसा ही मामला मई के महीने में सामने आया था. 18-19 मई की रात को एक नाबालिग ने बाइक सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स युवक-युवती को टक्कर मारी थी.इस हादसे में दोनों की मौत हो गई.
मई में सामने आया थी ऐसा ही मामला
जांच में पता चला था नाबालिग आरोपी नशे में कार चला रहा है और कार की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटे थी. आरोपी को जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने 15 घंटे बाद ही जमानत दे दी थी।. हालांकि मामले की सुर्खियों में आने के बाज और जांच में सवाल उठने के बाद जुवेनाइल बोर्ड ने अपने फैसले को बदल दिया था. बोर्ड ने 22 मई को आरोपी को बाल सुधार गृह में भेजने का आदेश दिया था.