menu-icon
India Daily

Pune Rape Case: पुणे बस रेप केस के आरोपी ने 3 बार की फांसी लगाने की कोशिश

पुणे पुलिस ने बलात्कार के आरोपी दत्तात्रय गाडे को पकड़ा. गाडे ने बस में महिला से बलात्कार किया था. ड्रोन और कुत्तों की मदद से तलाशी हुई. 3 बार खुद की जान लेने के बाद भी पुलिस ने पकड़ लिया.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
PUNE BUS RAPE CASE
Courtesy: ideal

Pune Bus Rape Case: पुणे पुलिस ने स्वारगेट रेप के संदिग्ध दत्तात्रेय गाडे को गिरफ्तार कर लिया है. गाडे पर एक 26 वर्षीय महिला के साथ बस में बलात्कार करने का आरोप है. गिरफ्तारी अहमदनगर के गुनात में गन्ने के खेतों से हुई, जहां गाडे छिपा हुआ था. पुलिस ने बताया कि गाडे ने भागने के दौरान आत्महत्या करने की तीन बार कोशिश की, लेकिन रस्सी टूटने के कारण असफल रहा.

पुलिस ने बताया कि जिस रस्सी से उसने खुद को फांसी लगाई, वह हर बार टूट गई. पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने शुक्रवार को बताया, "जब हमारी टीम ने गाडे को हिरासत में लिया, तो हमें उसकी गर्दन पर रस्सी के निशान मिले." पुलिस प्रमुख ने बताया, "जब निशानों के बारे में पूछा गया, तो गाडे ने हमारे जांचकर्ताओं को बताया कि उसने गुरुवार देर रात गन्ने के खेत के पास एक पेड़ से खुद को फांसी लगाने की कोशिश की, जहां वह छिपा हुआ था."

अभियान में 100 से अधिक पुलिसकर्मी थे शामिल: गिरफ्तारी से पहले, पुलिस ने गाडे को पकड़ने के लिए एक बड़ा तलाशी अभियान चलाया. इस अभियान में 100 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल थे, जिन्होंने गन्ने के खेतों को घेर लिया और ड्रोन, सर्च लाइट और डॉग स्क्वॉड का इस्तेमाल किया. गांव वालों ने भी पुलिस की मदद की. गाडे को तब गिरफ्तार किया गया जब वह प्यास लगने पर गन्ने के खेत से बाहर निकला और एक घर में पानी मांगने गया. घर के लोगों ने उसे पहचान लिया और पुलिस को सूचित किया.

गाडे के वकीलों का दावा:

गाडे पुलिस रिकॉर्ड में एक अपराधी है, जिस पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसे अदालत में पेश किया गया और 12 मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. गाडे के वकीलों ने दावा किया कि बलात्कार नहीं हुआ था और यह सहमति से बना संबंध था.

गांव वालों को इनाम:

पुलिस ने गाडे को पकड़ने में मदद करने वाले गांव वालों  को 1 लाख रुपये का इनाम देने का फैसला किया है. पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने गांव वालों  के प्रयासों की सराहना की और कहा कि पुलिस जल्द ही गुनात का दौरा करेगी और गांव के लिए कुछ अच्छा करेगी.