Puja In Gyanvapi Vyas Tahkhana: वाराणसी स्थित ज्ञानवापी के व्यास तहखाने में करीब 31 साल बाद कोर्ट के आदेश के बाद हिंदुओं ने पूजा-पाठ किया. वाराणसी जिला कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने 7 दिन में पूजा-पाठ को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की और फिर देर रात करीब 12.30 बजे तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच व्यास जी के तहखाने में करीब दो बजे तक पूजा-पाठ शुरू करवाई गई. तहखाने में पूजा-पाठ करने का एक वीडियो भी सामने आया है.
रात के करीब 12 बजे तहखाने को पूजा करने से पहले पंचगव्य से शुद्ध किया गया और फिर षोडशोपचार पूजा किया गया. इसके बाद गंगाजल और पंचगव्य से मूर्तियों को स्नान कराया गया और फिर देवता महागणपति का आह्वान करते हुए सभी करीब आधे घंटे तक पूजा-पाठ किया गया.
Court gave 7 days to make arrangements for Pooja in #GyanvapiMandir but @myogiadityanath ji made arrangements in just few hours. 🤣🤣 That’s the speed we love to see.🙏🏼 pic.twitter.com/Euno7xQrC9
— Tathvam-asi (@ssaratht) February 1, 2024
समाचार एजेंसी एएनआई को ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि 1993 में ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाने में पूजा-पाठ होती थी लेकिन बाद में मुलायम सिंह यादव की सरकार ने बिना किसी सक्षम न्यायालय के आदेश के उसको लोहे की पट्टिका से घिरवाकर वहां पूजा बंद करा दी थी. इसमें एक मुकदमा दायर किया गया उसमें दो रिलीफ मांगे गए. पहला रिलीफ मांगा गया कि व्यास जी के तहखाने के दरवाजे खिड़की टूटे हैं, जर्जर हैं और उस पर कब्जा रोका जाए. जिला अधिकारी को रिसीवर नियुक्त किया जाए. उन्होंने आगे कहा कि अब फिर से तहखाने में पूजा शुरू हो गई. बैरिकेडिंग खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंच गए.