menu-icon
India Daily

'2024 लोकसभा चुनाव में जनता जताएगी PM मोदी के चेहरे पर भरोसा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

Lok Sabha Election 2024: लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और काम पर पूरा भरोसा है. 2024 के चुनाव में पीएम मोदी बहुमत के साथ फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
'2024 लोकसभा चुनाव में जनता जताएगी PM मोदी के चेहरे पर भरोसा', रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

नई दिल्ली: 2024 की चुनावी रणभेरी बजने में अभी वक्त है लेकिन नेताओं के दावें से सियासी माहौल बनना शुरू हो गया है. अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह ने बड़ा बयान दिया है.

'PM मोदी बहुमत के साथ फिर बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री'

राजनाथ सिंह ने कहा "देश की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे और काम पर पूरा भरोसा है. 2024 के चुनाव में पीएम मोदी बहुमत के साथ फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. विपक्ष चाहें जितना जोर लगा ले, लेकिन 2024 का चुनाव हम ही जीतेंगे. देश की जनता का पूरा भरोसा प्रधानमंत्री मोदी के प्रति है. केवल मैं नहीं बहुत सारे राजनीतिक विश्लेषक भी इस सच्चाई को स्वीकार करते हैं कि 2024 में भी पूर्ण बहुमत के साथ मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. हम पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे"

राजनाथ सिंह ने महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे रक्षा मंक्षी राजनाथ सिंह ने महर्षि वाल्मीकि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा "हमने महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर संकल्प लिया था कि उनकी किसी न किसी प्रतिमा पर जाकर माल्यार्पण करेंगे. उन्होंने जिस तरीके से रामचरितमानस में राम जी के चरित्र का चित्रण किया, उसका हर जगह आज भी रामायण में मंचन हो रहा है. श्री राम और उनके इतिहास को आज लोग स्वीकार कर रहे हैं"

यह भी पढ़ें: 'समर्थन मूल्य का "सच छिपाया"... 'धोखा है भाजपाई पहचान!', कांग्रेस नेता सुरजेवाला का बड़ा बयान