menu-icon
India Daily

NEW Waqf Law: वक्फ कानून के विरोध में उतरे मुस्लिम, जुमे की नमाज के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन के देखें वीडियो

शुक्रवार को जुमे की नामज के बाद वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश के कई प्रमुख शहरों में व्यापक विरोध प्रदर्शन हुआ. मुंबई, कोलकाता, पटना और लखनऊ जैसे शहरों में मुस्लिम संगठनों और आम लोगों ने सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के इस प्रस्तावित कानून के खिलाफ नारेबाजी की.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Waqf Board
Courtesy: X

Waqf Board: वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश के कई प्रमुख शहरों में जुमे की नमाज के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन देखने को मिले. मुंबई, कोलकाता, पटना और लखनऊ जैसे शहरों में मुस्लिम संगठनों और आम लोगों ने सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार के इस प्रस्तावित कानून के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को कमजोर करने की साजिश है. 

मुंबई के भायखला इलाके में स्थित चिश्ती हिंदुस्तानी मस्जिद में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सांकेतिक विरोध प्रदर्शन हुआ. इस दौरान कई नमाजियों ने अपने हाथों पर काले फीते बांधकर कानून के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की.  ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता वारिस पठान भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. मस्जिद के बाहर मौजूद लोगों ने कहा, "वक्फ कानून गलत है. मुसलमानों के खिलाफ है. सरकार वक्फ बिल पास करके मुसलमानों का हक लेना चाहती है.' यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन इसने बिल के खिलाफ बढ़ते असंतोष को उजागर किया. 

कोलकाता में छात्रों का आक्रोश

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने वक्फ कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ों छात्र विश्वविद्यालय परिसर से पार्क सर्कस तक मार्च करते हुए नजर आये.  उनके हाथों में तख्तियां और बैनर थे, जिन पर बिल को वापस लेने की मांग लिखी थी. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाए और इसे मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वायत्तता पर हमला बताया. इस मार्च के दौरान पुलिस की भारी मौजूदगी रही, और कुछ जगहों पर प्रदर्शनकारियों के साथ हल्की झड़प की खबरें भी सामने आईं.

लखनऊ में बड़े इमामबाड़े के बाहर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़े इमामबाड़े की आसिफी मस्जिद के बाहर जुमे की नमाज के बाद लोग सड़कों पर उतरे. प्रदर्शनकारियों ने वक्फ बिल को "अनुचित और पक्षपातपूर्ण" करार देते हुए कहा, "ये बिल सही नहीं है." इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.

दिल्ली में शांति, लेकिन नाराजगी बरकरार

दिल्ली की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई.  यहां न तो कोई काला फीता पहनकर नमाज पढ़ने आया और न ही नमाज के बाद कोई प्रदर्शन हुआ. हालांकि, नमाज के लिए आए लोगों ने बिल को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, "सरकार वक्फ बिल पास करके मुसलमानों का हक लेना चाहती है.' दिल्ली में भले ही सड़कों पर प्रदर्शन न हुए हों, लेकिन बिल को लेकर असंतोष साफ दिखाई दे रहा है.