आदिवासी महिला से रेप और हत्या की कोशिश, पांच दिन बाद धू-धू कर जल रहा तेलंगाना, ऑटो-रिक्शा चालक गिरफ्तार

तेलंगाना में आदिवासी महिला के साथ यौन उत्पीड़न और हत्या की कोशिश के बाद शहर में हो रहा विरोध प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया है. जानकारी के मुताबिक अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुलाया गया है. दरअसल 31 अगस्त को एक ऑटो-रिक्शा चालक ने आदिवासी महिला के साथ बलात्कार और डंडा मारकर उसकी हत्या करने की कोशिश की.

Twitter
India Daily Live

तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद में आदिवासी महिला के साथ यौन उत्पीड़न और हत्या की कोशिश के बाद जैनूर शहर में हो रहा विरोध प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया है. यहां प्रशासन को पूरे शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ गया है.जानकारी के मुताबिक यहां आदिवासी संगठनों का विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था, जिसके बाद कर्फ्यू लगाया गया है.

यहां जिला प्रशासन द्वारा 163 बीएनएसएस के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी कर दिया गया है. अफवाहों और फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए एहतियात के तौर पर क्षेत्र में इंटरनेट पर प्रतिबंध लागू किया गया है.

तेलंगाना में हिंसक प्रदर्शन

सीनियर अधिकारी के अनुसार यहां फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुलाया गया है.जैनूरक शहर में दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी महिला के साथ कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के प्रयास के विरोध में आदिवासी संगठनों ने बंद का आह्वान किया था और इसमें बड़ी संख्या में आदिवासियों ने भाग लिया था.

 

दुकान और धार्मिक स्थल पर पथराव

यहां दंगा इस कदर हिंसक बन गया कि कुछ युवाओं ने दुकान में आग लगा दी, तो कुछ ने धार्मिक स्थल पर पथराव किया और फिर दोनों समुदाय के आक्रोश ने इस दंगा को हिंसा का रूप ले लिया. दरअसल 31 अगस्त को ऑटो-रिक्शा चालक ने एक आदिवासी महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश की. जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने डंडा मारकर उसकी हत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर गई. फिलहाल पीड़िता का हैदराबाद के अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.