तेलंगाना के कोमाराम भीम आसिफाबाद में आदिवासी महिला के साथ यौन उत्पीड़न और हत्या की कोशिश के बाद जैनूर शहर में हो रहा विरोध प्रदर्शन काफी हिंसक हो गया है. यहां प्रशासन को पूरे शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ गया है.जानकारी के मुताबिक यहां आदिवासी संगठनों का विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के बाद इलाके में सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था, जिसके बाद कर्फ्यू लगाया गया है.
सीनियर अधिकारी के अनुसार यहां फिलहाल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है. अतिरिक्त बल तैनात किया गया है और रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुलाया गया है.जैनूरक शहर में दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति द्वारा एक आदिवासी महिला के साथ कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के प्रयास के विरोध में आदिवासी संगठनों ने बंद का आह्वान किया था और इसमें बड़ी संख्या में आदिवासियों ने भाग लिया था.
Jainoor in Asifabad district is witnessing unrest after an auto driver allegedly raped a tribal woman.
— Tulla Veerender Goud (@TVG_BJP) September 4, 2024
Under Congress rule, the brutal assault on a tribal woman and the violence that followed highlight the collapse of law and order.
Congress has repeatedly failed to protect… pic.twitter.com/8jiRbRsksA
यहां दंगा इस कदर हिंसक बन गया कि कुछ युवाओं ने दुकान में आग लगा दी, तो कुछ ने धार्मिक स्थल पर पथराव किया और फिर दोनों समुदाय के आक्रोश ने इस दंगा को हिंसा का रूप ले लिया. दरअसल 31 अगस्त को ऑटो-रिक्शा चालक ने एक आदिवासी महिला के साथ बलात्कार करने की कोशिश की. जब महिला ने शोर मचाया तो आरोपी ने डंडा मारकर उसकी हत्या करने की कोशिश की. जिसके बाद महिला बेहोश होकर सड़क पर गिर गई. फिलहाल पीड़िता का हैदराबाद के अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.