Champions Trophy 2025

'कैंसर से सुरक्षा के लिए आपको मेरी एक बात जरूर याद रखनी है', बागेश्वर धाम से पीएम मोदी का देश की जनता को संदेश

पीएम ने कहा, 'कैंसर का पता चलने पर सारे सपने चूर-चूर हो जाते हैं. किसी को समझ ही नहीं आता कहां जाना है, कहां इलाज कराना है. ज्यादातर लोगों को दिल्ली-मुंबई का ही पता होता है, इसलिए हमारी सरकार इन सभी तकलीफों को समाधान में लगी है.

मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को छतरपुर के बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी. इस मौके पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री और सीएम मोहन यादव भी वहां मौजूद थे. इस दौरान पीएम मोदी ने देश की जनता को कैंसर से बचने का मंत्र दिया.

पीएम ने कहा, 'साथियों, बागेश्वर धाम में कैंसर मरीजों के इलाज के लिए इतना बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है. आज कैंसर एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है, हर जगह कैंसर बड़ी परेशानी बनकर उभरा है. इसलिए समाज, संत सब कैंसर के खिलाफ लड़ाई में मिलकर प्रयास कर रहे हैं. मुझे पता कि अगर गांव में किसी को कैंसर हो जाए तो उससे लड़ना कितना मुश्किल होता है. पहले तो बहुत दिनों तक पता ही नहीं चलता कि कैंसर हुआ है. बुखार और दर्द की घरेलू दवाएं ही आम तौर पर लोग लेते रहते हैं. कुछ लोग पूजा जाप में चले जाते हैं, कोई तांत्रिक के पास चले जाते हैं. जब तकलीफ बहुत बढ़ जाती है या गांठ दिखने लगती है जब जाकर बाहर दिखाते हैं. तब पता चलता है कि कैंसर हुआ है और कैंसर का नाम सुनते ही पूरे घर में मातम छा जाता है. सब कुछ घबरा जाता है.'

हर जिले में खोले जाएंगे कैंसर डे केयर सेंटर 

अगले तीन साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे, जहां कैंसर की जांच होगी और आराम करने की सुविधा भी होगी. आपके पड़ोस में ही जो जिला अस्पताल हैं, चिकित्सा केंद्र हैं वहां कैंसर क्लीनिक भी खोले जा रहे हैं, लेकिन भाइयों-बहनों आपको मेरी एक बात अच्छी लगे या बुरी लगे लेकिन इसको कुछ करना ही पड़ेगा. कैंसर से सुरक्षा के लिए आपको भी सावधान और जागरूक होना पड़ेगा.

दिया कैंसर से बचाव का मंत्र

पीएम ने कैंसर से बचाव का मंत्र देते हुए कहा सबसे पहली सावधानी ये है कि समय से कैंसर की पड़ता हो क्योंकि अगर एक बार कैंसर फैल गया तो उसे हराना उतना ही मुश्किल है, इसलिए हम 30 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों की कैंसर जांच के लिए एक अभियान चला रहे हैं. आप सबको इस अभियान का फायदा उठाना चाहिए, हिस्सा बनना चाहिए, लापरवाही नहीं करनी. थोड़ी भी शंका हो तो कैंसर की तुरंत जांच करवानी है.

धूम्रपान से फैलता है कैंसर

पीएम ने कहा एक और बात कैंसर को  लेकर सही जानकारी भी बहुत जरूरी है कि कैंसर किसी को छूने से नहीं होता. यह छुआछूत की बीमारी नहीं. कैंसर का खतरा बीड़ी, सिगरेट, गुटखा, तंबाकू और मसाले से फैलता है. इसलिए कैंसर फैलाने वाले इन सब नशे से आपको दूर रहना है और को भी जागरूक करना है. अपने शरीर और स्वास्थ्य का ख्याल रखना है. मैं आशा करता हूं कि अगर हम सावधान रहेंगे तो बागेश्वर धाम के कैंसर अस्पताल पर बोझ नहीं पड़ेगा. यहां आने की जरूरत नहीं पड़ेगी.