menu-icon
India Daily

तमिलनाडु के मदुरै में दो दिन के लिए निषेधाज्ञा लगायी गयी

मदुरै जिला प्रशासन ने ‘हिंदू मुन्नानी’ और अन्य संगठनों द्वारा 4 फरवरी को प्रदर्शन की घोषणा पर थिरुपरनकुंद्रम और अन्य क्षेत्रों में दो दिन के लिए निषेधाज्ञा लगा दी है. 300 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है, और प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई है.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
madurai
Courtesy: pinterest

मदुरै जिला प्रशासन ने ‘हिंदू मुन्नानी’ और अन्य संगठनों द्वारा चार फरवरी को प्रदर्शन की घोषणा किये जाने के मद्देनजर थिरुपरनकुंद्रम और जिले के अन्य हिस्सों में दो दिनों के लिए निषेधाज्ञा लगा दी है.

जिलाधिकारी एम एस संगीता ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत तीन फरवरी सुबह छह बजे से पांच फरवरी की रात 12 बजे तक दो दिनों के लिए निषेधाज्ञा लगायी है.


‘हिंदू मुन्नानी’ (हिंदू मोर्चा) ने थिरुपरनकुंद्रम में मांसाहारी भोजन खाने वाले लोगों के एक वर्ग के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करने की योजना बनाई है. थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी पर भगवान सुब्रह्मण्य स्वामी का मंदिर है.

पुलिस ने मंदिर के सामने प्रदर्शन की अनुमति देने से इनकार कर दिया. थिरुपरनकुंद्रम पहाड़ी के चारों ओर सुरक्षा के लिए 300 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है.  

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)