menu-icon
India Daily

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर लिखे गए 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे, पुलिस जांच में जुटी

Delhi Metro Khalistan Slogans: दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे जाने पर इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस आरोपियों को ढ़ूंढ़ने के लिए छानबीन कर रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
 Pro Khalistan slogans found on delhi metro station

Delhi Metro Khalistan Slogans:  देश में लोकसभा चुनाव को लेकर गर्मी का माहौल है. इस दौरान दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर खालिस्तान के समर्थन में नारा लिखा गया है. खालिस्तान के समर्थन में लिखे गए नारे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना दिल्ली के दो मेट्रो स्टेशन के बीच हुई है. इन स्टेशन की दीवारों के बीच में खालिस्तान जिंदाबाद लिखा गया है. यह नारे कब और किसने लिखे इस बारे में जानकारी नहीं हो पाई है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस को जैसे ही इस घटना के बारे में जानकारी हुई वह हरकत में आ गई. पुलिस ने आनन-फानन में देश विरोधी नारों को वहां से हटवाया. पुलिस अब उन लोगों की जांच करने में जुटी है जिन्होंने खालिस्तान के प्रति समर्थन जताते हुए यह बातें लिखी हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. एनडीटीवी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इस साजिश की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी गुरपरवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया के जरिए ली है. उसकी के इशारे पर दिल्ली के मेट्रो स्टेशन पर यह नारे लिखे गए. पुलिस ने इस मामले का मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन तेज कर दी है. 

नई दिल्ली में खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. इस साल मार्च के माह में हबी पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन के पोल पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए थे. पुलिस ने उस दौरान भी केस दर्ज किया था.