menu-icon
India Daily

प्रियंका गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड को केंद्र देगी 529.50 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त लोन, जानें इतनी बड़ी रकम का क्या होगा?

वायनाड से कांग्रेस सासंद प्रियंका गांधी का संसदीय क्षेत्र है. इससे पहले उनके भाई राहुल गांधी भी वायनाड़ से 2 बार सांसद रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में वो रायबरेली के अलावा यहां से भी चुनाव जीते थे.

Wayanad gets Rs 529.50 crore interest
Courtesy: Social media

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने वायनाड के पुर्नवास के लिए  529.50 करोड़ रुपये के लोन का ऐलान किया है. ये लोन ब्याज मुक्त होगा. केंद्र सरकार ने इस रकम को चुकाने के लिए 50 साल का समय केरल को दिया है. टाउनशिप समेत 16 प्रोजेक्ट  के लिए ये लोन दिया गया है.

बता दें कि वायनाड़ कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का संसदीय क्षेत्र है. इससे पहले उनके भाई राहुल गांधी भी वायनाड़ से 2 बार सांसद रह चुके हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में वो रायबरेली के अलावा यहां से भी चुनाव जीते थे. हालांकि बाद में उन्होंने वायनाड़ के सांसद पद से इस्तीफा दे दिया था.  

केरल सरकार ने किया था अनुरोध
 केरल सरकार के अनुरोध पर विचार करने के बाद ये फैसला लिया गया. हालांकि राज्य सरकार ने इसके घोषणा करने में देरी पर अपनी चिंता व्यक्त की है. उसका कहना है कि ब्याज मुक्त लोन की स्वीकृत व्यय का विवरण मार्च तक प्रस्तुत किया जाना चाहिए. राज्य सरकार ने एक महीने के भीतर सभी 16 परियोजनाओं के लिए व्यय अनुमान तैयार करने की चुनौती की और इशारा किया. 

केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया है कि धनराशि का उपयोग टाउनशिप में सड़क, पुल और स्कूलों सहित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए किया जा सकता है. वित्त मंत्रालय का कहना है क वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवंटित धनराशि का उपयोग 31 मार्च, 2025 से पहले किया जाना चाहिए.