Priyanka Gandhi Target Amit Shah: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बची हुई सीटों पर प्रचार जोरों पर चल रहा है. इस दौर में नेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं. कुछ पुराने बयानों पर भी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच थाईलैंड में अपनी बेटी से मुलाकात को लेकर आए गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर अब प्रियंका गांधी का जवाब आया है. उन्होंने गृहमंत्री पर गांधी परिवार पर नजर रखने के आरोप लगाए हैं.
एक सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने अमित शाह के तमाम आरोपों को खारिज कर दिया. जिसमें भाजपा की ओर से कहा जाता रहा है कि गांधी परिवार केवल चुनाव के दौरान अमेठी और रायबरेली का दौरा करता है. प्रियंका ने उल्टा गृहमंत्री अमित शाह को निशाने पर लिया और कहा कि उनके आरोपों में रत्ती भर की सच्चाई नहीं है.
प्रियंका गांधी ने कहा कि उन्हें झूठ बोलने की जरूरत नहीं है. वो अपनी बेटी से मिलने के लिए थाईलैंड गई थी. उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर महिलाओं की गतिविधियों की निगरानी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा 'अमित शाह इस बात पर नजर रखने के लिए जाने जाते हैं कि कौन क्या करता है, खासकर महिलाएं. उन्होंने मेरे थाईलैंड जाने का जिक्र चुनावी सभा में किया था.
20 अप्रैल को राजस्थान के भीलवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए अमित शाह पहुंचे थे. चुनावी सभा में गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला था. शाह ने कहा था कि राहुल गांधी और प्रियंका हर तीन महीनों में विदेश में छुट्टियां मनाने जाते हैं. 'प्रियंका गांधी चुनाव के बीच में थाईलैंड में छुट्टियां मनाकर आई हैं. जबकि,PM नरेंद्र मोदी ने 23 साल से छुट्टी तक नहीं ली है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रायबरेली की एक चुनावी सभा में गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था 'चुनाव जीतने के बाद सोनिया गांधी और उनका परिवार कितनी बार आपसे मिलने आया? सोनिया गांधी को तो स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं, लेकिन राहुल और प्रियंका गांधी के बारे में क्या?'