नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज 79वीं जयंती है. इस मौके पर कांग्रेस महासचिव और उनकी बेटी प्रियंका गांधी ने अपने पिता की एक पुरानी तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर के साथ जो सबसे रोचक बात जुड़ी है वो यह कि इस तस्वीर को बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने खींचा था. बता दें कि अमिताभ बच्चन के गांधी परिवार से बेहद अच्छे संबंध थे.
प्रियंका ने शेयर की पिता की यादगार फोटो
प्रियंका गांधी ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर किया है, इसके साथ प्रियंका ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसके बैकग्राउंड में 'जीना इसी का नाम है' गाना भी बज रहा है.
यह गाना 1959 में आई फिल्म अनाड़ी का है. इस गाने को मुकेस ने गाया था और इसे राज कपूर और नूतन पर फिल्माया गया था.
'जब भी यह गाना सुनती हूं मेरी आंखों में आंसू उभर जाते हैं'
पिता की फोटो और वीडियो के कैप्शन में भी प्रियंका ने इस गाने की चंद लाइनें लिखी हैं और अंत में प्रियंका ने लिखा कि ये लाइनें हमेशा आपकी याद दिलाती हैं और आज तक जब भी ये गाना सुनती हूं, मेरी आंखों में आंसू उभर जाते हैं. प्रियंका गांधी ने बाकायदा अमिताभ बच्चन को इस फोटो का क्रेडिट दिया है.
फोटो में राजीव गांधी को बॉम्बर जैकेट पहले देखा जा सकता है, उनके गले में एक DSLR कैमरा भी लटका हुआ है. फोटो के बैकग्राउंड में एक ईंट की दीवार और घास दिखाई दे रही है.
लिट्टे ने कर दी थी राजीव गांधी की हत्या
बता दें कि राजीव गांधी 1984-89 के बीच भारत के छठे प्रधानमंत्री थे. 21 मई 1991 को उग्रवादी संगठन लिबरेश टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) ने उनकी हत्या कर दी थी.