menu-icon
India Daily

‘पता नहीं किस दुनिया में रहती हैं वित्त मंत्री’, प्रियंका गांधी का निर्मला सीतारमण पर हमला

यह बयान उस समय आया जब सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की गिरावट के कारण कई घरेलू और वैश्विक कारक हैं. उन्होंने यह भी बताया कि रुपये के मूल्य में गिरावट के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति स्थिर है और सुधार की दिशा में काम हो रहा है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Priyanka Gandhi on Finance Minister Nirmala Sitharama
Courtesy: Pinterest

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर एक बार फिर हमला बोला है. प्रियंका ने मंगलवार को कहा कि वित्त मंत्री को महंगाई और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों का कोई आभास नहीं है और यह समझ में नहीं आता कि वह किस दुनिया में रह रही हैं, जहां इन समस्याओं का कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है.

किस बयान पर हो रहा बवाल?

यह बयान उस समय आया जब सीतारमण ने लोकसभा में बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की गिरावट के कारण कई घरेलू और वैश्विक कारक हैं. उन्होंने यह भी बताया कि रुपये के मूल्य में गिरावट के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति स्थिर है और सुधार की दिशा में काम हो रहा है.

प्रियंका गांधी का हमला 

प्रियंका गांधी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'क्या वित्त मंत्री को यह नहीं दिखाई देता कि आम आदमी की स्थिति कितनी बिगड़ चुकी है? महंगाई और बेरोजगारी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. क्या उन्हें इस पर कोई चिंता नहीं है? प्रियंका ने यह भी आरोप लगाया कि वित्त मंत्री की बातें वास्तविकता से परे हैं और वह केवल जनता को भ्रमित कर रही हैं.

प्रियंका ने आगे क्या कहा?

प्रियंका ने आगे कहा कि सरकार को जनता की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और महंगाई-बेरोजगारी जैसी समस्याओं का समाधान खोजना चाहिए, न कि इन मुद्दों को नजरअंदाज करना चाहिए. उनका यह कटाक्ष राजनीतिक हलकों में गर्म बहस का कारण बन गया है. उन्होंने वित्त मंत्री से यह भी पूछा कि क्या उन्हें यह नहीं लगता कि भारतीय जनता को इन समस्याओं के समाधान की आवश्यकता है?