Gujarat Private Training Aircraft Crashes: मंगलवार को गुजरात के अमरेली में एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट का ट्रेनिंग एयरक्रॉफ्ट क्रैश हो गया. विमान अमरेली के रिहयासी इलाके के शास्त्री नगर में क्रैश हुआ. इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई. विमान क्रैश होने से तेज धमाके ने आसपास के लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर दुर्घटना स्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके की घेरा बंदी कर दी गई है.
अमरेली के डिप्टी एसपी चिराग देसाई ने बताया, विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का एक ट्रेनिंग एयरक्रॉफ्ट अमरेली के शास्त्री नगर इलाके में मंगलवार को क्रैश हो गया. एयरक्रॉफ्ट को अनिकेत महाजन उड़ा रहे थे. इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई."
VIDEO | Gujarat: A small private plane crashes in Amreli. The pilot of the plane has reportedly been killed in the crash. More details are awaited.#GujaratNews #planecrash
— Press Trust of India (@PTI_News) April 22, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/5wagJlFOrq
एक महीने में इस तरह की दूसरी दुर्घटना
पिछले एक महीने में गुजरात में इस तरह की यह दूसरी घटना है. मार्च में इसी तरह का एक ट्रेनिंग एयरक्रॉफ्ट मेहसाणा जिले में क्रैश हुआ था. जिले के उचारपी गांव में महिला ट्रेनी पायलट द्वारा उड़ाया जा रहा प्राइवेट एयरक्राप्ट क्रैश हो गया था. दुर्घटना में पायलट चोटिल हो गई थी. यह दुर्घटना विमान में तकनीकी खराबी की वजह से हुई थी.
इससे पहले भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट 3 अप्रैल को जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इस क्रैश में लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई थी. वह हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे.
भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि टू सिटर जगुआर फाइटर जेट एयरक्राफ्ट में जामनागर के एयरफील्ड से उड़ान भरी थी. उड़ान के बाद फाइटर जेट में कुछ तकनीकी समस्या आ गई, जिससे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.