menu-icon
India Daily

गुजरात के अमरेली में प्राइवेट इस्टीट्यूट का ट्रेनी एयरक्राफ्ट हुआ क्रैश, पायलट की हुई मौत

Gujarat Private Training Aircraft Crashes: गुजरात के अमरेली जिले में एक प्राइवेट इस्टीट्यूट का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट दुर्घटना का शिकार हो गया. इस दर्घटना में ट्रेनी पायलट की मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Private aircraft crashes in Amreli of Gujarat pilot dies
Courtesy: Social Media

Gujarat Private Training Aircraft Crashes: मंगलवार को गुजरात के अमरेली में एक प्राइवेट इंस्टीट्यूट का ट्रेनिंग एयरक्रॉफ्ट क्रैश हो गया. विमान अमरेली के रिहयासी इलाके के शास्त्री नगर में क्रैश हुआ. इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई. विमान क्रैश होने से तेज धमाके ने आसपास के लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया. फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर दुर्घटना स्थल पर  पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके की घेरा बंदी कर दी गई है. 

अमरेली के डिप्टी एसपी चिराग देसाई ने बताया, विजन फ्लाइंग इंस्टीट्यूट का एक ट्रेनिंग एयरक्रॉफ्ट अमरेली के शास्त्री नगर इलाके में मंगलवार को क्रैश हो गया. एयरक्रॉफ्ट को अनिकेत महाजन उड़ा रहे थे. इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई."

एक महीने में इस तरह की दूसरी दुर्घटना

पिछले एक महीने में गुजरात में इस तरह की यह दूसरी घटना है. मार्च में  इसी तरह का एक ट्रेनिंग एयरक्रॉफ्ट मेहसाणा जिले में क्रैश हुआ था. जिले के उचारपी गांव में महिला ट्रेनी पायलट द्वारा उड़ाया जा रहा प्राइवेट एयरक्राप्ट क्रैश हो गया था. दुर्घटना में पायलट चोटिल हो गई थी. यह दुर्घटना विमान में तकनीकी खराबी की वजह से हुई थी. 

3 अप्रैल को क्रैश हुआ था भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट

इससे पहले भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट 3 अप्रैल को जामनगर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.  इस क्रैश में लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव की मौत हो गई थी. वह हरियाणा के रेवाड़ी के रहने वाले थे. 

भारतीय वायुसेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि टू सिटर जगुआर फाइटर जेट एयरक्राफ्ट में जामनागर के एयरफील्ड से उड़ान भरी थी. उड़ान के बाद फाइटर जेट में कुछ तकनीकी समस्या आ गई, जिससे विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया.