menu-icon
India Daily

'शुक्र भी टारगेट है, अपना स्पेस स्टेशन बनाएंगे...', नेशनल स्पेस डे पर बोले पीएम मोदी

Chandrayan 3: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे को लेकर अपने सोशल मीडिया एक्स अकाउंट पर देशवासियों को बधाई दी है. पीएम मोदी बताते हैं कि छले साल 23 अगस्त को चंद्रयान-3 मिशन के विक्रम लैंडर ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग की थी. उन्होंने वीडियो में स्पेस सेक्टर से जुड़ी उपलब्धियों को बड़े गर्व से याद किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
National Space Day
Courtesy: Social Media

National Space Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे के तौर पर मनाने का ऐलान किया था. पीएम मोदी ने कहा कि ये दिन भारत के स्पेस साइंटिस्ट की सराहना करने का दिन है. इसके साथ वह बताते हैं कि पिछले साल 23 अगस्त को चंद्रयान-3 मिशन के विक्रम लैंडर ने चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिंग की थी. इसी को याद करते हुए उन्होंने देशवासियों को  'नेशनल स्पेस डे की बधाई दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "सभी को पहले नेशनल स्पेस डे की बधाई. हम देश में स्पेस सेक्टर से जुड़ी उपलब्धियों को बड़े गर्व से याद कर रहे हैं. यह दिन स्पेस साइंटिस्ट की सराहना करने का दिन है. हमारी सरकार ने स्पेस सेक्टर को लेकर कई फ्यूचरिस्टिक फैसले लिए हैं. "

नेशनल स्पेस डे पर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो में बताते हैं कि मंगलयान, चंद्रयान की सफलता और गगनयान मिशन की तैयारी ने देश की नई युवा पीढ़ी को एक नया मिजाज दे दिया है. उन्होंने इस दौरान सदियों पहले अनुसंधान परंपरा के आर्यभट्ट और भास्कराचार्य जैसे ऋषियों को भी याद किया है. आमतौर की जिंदगी में स्पेस साइंस से क्या-क्या लाभ हो रहा है इसका भी जिक्र किया है. पीएम मोदी ने कहा, "आने वाले 10 सालों में भारती की स्पेस इकोनॉमी 5 गुना बढ़कर $44 बिलियन तक बढ़ जाएगी. वह कहते हैं, "शुक्र भी लक्ष्यों में से एक है और 2035 तक अंतरिक्ष में भारत का अपना स्पेस स्टेशन होगा"

चंद्रयान-3 मिशन को किया याद

23 अगस्त 2023 को इसरो ने चंद्रयान-3 मिशन का विक्रम लैंडर को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर सफलतापूर्वक उतरा था. इसी को याद करते हुए नेशनल स्पेस डे का ऐलान किया है. इस तरह से भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला देश बन गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ ने कहा कि अगली बार भारत मानवयुक्त चंद्र मिशन को कोशिश करेगा.