प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. पीएम मोदी ने डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया है. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आजादी के बाद से ही यह प्रदेश विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया. इसके बाद परिवारवाद ने इसे खोखला करना शुरू कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों को आपने चुना, उन्होंने आपको नहीं, अपने परिवार को चुना, उन्हें आगे बढ़ाया. जबकि यहां के लोग आतंकवाद की चक्की में पिसते रहे.'
वहीं पीएम मोदी ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'ये कहते हैं अगर 20 सीटें और आती तो मोदी समेत सभी नेता जेल में होते. आपको नेताओं को जेल भेजने के लिए सरकार बनानी है. या लोगों के भले के लिए'.
दरअसल पीएम मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के खानदान पर जम्मू-कश्मीर को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. पीएम मोदी ने कहा, 'इन तीन खानदानों ने मिलकर आपके साथ जो किया, वो किसी पाप से कम नहीं है. तीनों खानदान जम्मू-कश्मीर को दशकों तक बर्बादी देने के जिम्मेदार हैं. हम और आप मिलकर एक सुरक्षित कश्मीर का निर्माण करेंगे, ये मोदी की गारंटी है.'
#WATCH | Doda, J&K: Prime Minister Narendra Modi says "...We are connecting the remote parts of Jammu and Kashmir by rail. People of Ramban district, Doda Kishtwar and Kashmir Valley can reach Delhi directly by train, we will fulfil this dream of yours. Very soon, the work of the… pic.twitter.com/chx8C4IDVE
— ANI (@ANI) September 14, 2024
वहीं पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इस विशाल जनसभा का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'नया जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है, डोडा में उमड़ा ये जनसमूह साफ बता रहा है कि लोकतंत्र यहां के लोगों की रगों में है. भाजपा को आशीर्वाद देने आए सभी परिवारजनों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम.'
नया जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है। डोडा में उमड़ा ये जनसमूह साफ बता रहा है कि लोकतंत्र यहां के लोगों की रगों में है। भाजपा को आशीर्वाद देने आए सभी परिवारजनों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम। https://t.co/Dyk2ntG6vG
— Narendra Modi (@narendramodi) September 14, 2024
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है. यहां 90 सीटों के लिए तीन फेज में वोटिंग होगी. 18 सितंबर पहला फेज, 25 सितंबर दूसरा फेज और 1 अक्टूबर को तीसरे फेज की वोटिंग यहां होगी. वहीं 8 अक्टूबर को यहां नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक यहां 88.06 लाख वोटर हैं.