menu-icon
India Daily

'जम्मू-कश्मीर को 3 खानदानों ने बर्बाद किया, आतंकवाद की चक्की में आप पिसते रहे' डोडा में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 14 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए डोडा पहुंचे. यहां उन्होंने स्पोर्ट्स स्टेडियम में 45 मिनट की स्पीच दी. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद, आतंकवाद, पत्थरबाजी, कश्मीरी पंडित और आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों पर जनता को संबोधित किया.

auth-image
Edited By: India Daily Live
narendra modi
Courtesy: Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर में चुनावी अभियान का आगाज कर दिया है. पीएम मोदी ने डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया है.  इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. यहां जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, आजादी के बाद से ही यह प्रदेश विदेशी ताकतों के निशाने पर आ गया. इसके बाद परिवारवाद ने इसे खोखला करना शुरू कर दिया. पीएम मोदी ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों को आपने चुना, उन्होंने आपको नहीं, अपने परिवार को चुना, उन्हें आगे बढ़ाया. जबकि यहां के लोग आतंकवाद की चक्की में पिसते रहे.'

इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर तीनों खानदानों के चक्कर में पिसता रहा. इस बार का विधानसभा चुनाव तीन खानदानों और जम्मू के नौजवानों के बीच है. इन तीन खानदानों ने मिलकर आपके साथ जो किया, वो किसी पाप से कम नहीं है. तीनों खानदान जम्मू-कश्मीर को दर्शकों तक बर्बादी देने के जिम्मेदार हैं. इन तीन खानदानों ने यहां करप्शन को बढ़ावा दिया, जमीन पर कब्जा करने वाले गिरोहों को बढ़ावा दिया और आपको छोटी-छोटी सुविधाओं के लिए तरसाया.'

खड़गे के बयान पर पीएम मोदी का पलटवार

वहीं पीएम मोदी ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर पलटवार करते हुए कहा, 'ये कहते हैं अगर 20 सीटें और आती तो मोदी समेत सभी नेता जेल में होते. आपको नेताओं को जेल भेजने के लिए सरकार बनानी है. या लोगों के भले के लिए'.

'इन तीन लोगों ने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद किया..'

दरअसल पीएम मोदी ने कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के खानदान पर जम्मू-कश्मीर को बर्बाद करने का आरोप लगाया है.  पीएम मोदी ने कहा, 'इन तीन खानदानों ने मिलकर आपके साथ जो किया, वो किसी पाप से कम नहीं है. तीनों खानदान जम्मू-कश्मीर को दशकों तक बर्बादी देने के जिम्मेदार हैं. हम और आप मिलकर एक सुरक्षित कश्मीर का निर्माण करेंगे, ये मोदी की गारंटी है.'

'लोकतंत्र यहां के लोगों की रगों में है...'

वहीं पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इस विशाल जनसभा का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, 'नया जम्मू-कश्मीर विकास की नई गाथा लिख रहा है, डोडा में उमड़ा ये जनसमूह साफ बता रहा है कि लोकतंत्र यहां के लोगों की रगों में है. भाजपा को आशीर्वाद देने आए सभी परिवारजनों को मेरा कोटि-कोटि प्रणाम.'

जम्मू-कश्मीर में चुनाव कब है?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है. यहां 90 सीटों के लिए तीन फेज में वोटिंग होगी. 18 सितंबर पहला फेज, 25 सितंबर दूसरा फेज और 1 अक्टूबर को तीसरे फेज की वोटिंग यहां होगी. वहीं 8 अक्टूबर को यहां नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक यहां 88.06 लाख वोटर हैं.