PM Modi Bangkok Visit: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को होने वाले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक, थाईलैंड पहुंचे. थाईलैंड में अपने कार्यक्रमों के बाद पीएम श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया पर मोदी के प्रस्थान की पुष्टि करते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थाईलैंड और श्रीलंका की यात्रा पर रवाना हुए. वे श्रीलंका जाने से पहले छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.'
Also Read
- जीवन रक्षक बना 'ऑपरेशन ब्रह्मा', लोगों को बचाने के लिए भारतीय सेना की कोशिशें जारी
- Owaisi Tears Waqf Bill: 'मेरी अंतरात्मा इसे स्वीकार नहीं करती', लोकसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने फाड़ी वक्फ बिल की कॉपी, सांसदों के भी उड़े होश!
- लोकसभा में मंजूरी के बाद अब राज्यसभा में पेश होगा Waqf Bill, 8 घंटे चर्चा होने की उम्मीद
PM @narendramodi arrives in Bangkok for the BIMSTEC Summit, reaffirming India’s commitment to regional cooperation and prosperity. #PMModiInThailand pic.twitter.com/WxOOrdIhwt
— MyGovIndia (@mygovindia) April 3, 2025
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, 'अगले तीन दिनों में मैं थाईलैंड और श्रीलंका में रहूंगा और भारत की साझेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा.' थाईलैंड में द्विपक्षीय बैठकें बैंकॉक पहुंचने पर मोदी द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने के लिए अपने थाई समकक्ष, पैतोंगटार्न शिनावात्रा से मिलेंगे. वह थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न से भी मिलेंगे. यह मोदी की थाईलैंड की तीसरी यात्रा होगी और 2018 के बाद से पहली व्यक्तिगत बिम्सटेक शिखर सम्मेलन है.
VIDEO | Thailand: PM Narendra Modi (@narendramodi) receives a warm welcome from the Indian diaspora as he arrives in Bangkok.
He will attend the BIMSTEC Summit and hold bilateral meeting with the PM of Thailand.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/QBsJx0Teic
— Press Trust of India (@PTI_News) April 3, 2025
6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन की थीम 'बिम्सटेक - लचीला और खुला" है, जो क्षेत्रीय सुरक्षा, व्यापार, निवेश, कनेक्टिविटी और मानव सुरक्षा को बढ़ाने पर केंद्रित होगा. श्रीलंका की राजकीय यात्रा बिम्सटेक में अपनी भागीदारी के बाद प्रधानमंत्री मोदी श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके के निमंत्रण पर 4-6 अप्रैल तक श्रीलंका की राजकीय यात्रा पर जाएंगे.
Over the next three days, I will be visiting Thailand and Sri Lanka to take part in various programmes aimed at boosting India's cooperation with these nations and the BIMSTEC countries.
In Bangkok later today, I will be meeting Prime Minister Paetongtarn Shinawatra and…
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2025
पीएम मोदी ने कहा कि 'यह यात्रा राष्ट्रपति दिसानायके की भारत की सफल यात्रा के बाद हो रही है, उन्होंने कहा कि वे द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करने और सहयोग के नए रास्ते तलाशने के लिए उत्सुक हैं.' इस यात्रा का उद्देश्य श्रीलंका के साथ भारत की साझेदारी को मजबूत करना है, जो गहरे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक संबंधों वाला एक प्रमुख समुद्री पड़ोसी है.