Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ को 'एकता का महायज्ञ' बताया, भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत में इसकी भूमिका पर जोर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ पर एक इमोशनल ब्लॉग पोस्ट लिखा है, जिसमें इसे "एकता का भव्य उत्सव" बताया गया है.
उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों की भक्ति और भागीदारी के लिए गहरी प्रशंसा व्यक्त की, जिन्होंने इस आयोजन को ऐतिहासिक सफलता बनाने के लिए एक साथ आए. पीएम मोदी ने इसे लेकर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्हेंने इसे एक पर्व बताया है, चलिए देखते हैं इस पोस्ट में पीएम मोदी ने क्या कहा है-
महाकुंभ संपन्न हुआ...एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ। प्रयागराज में एकता के महाकुंभ में पूरे 45 दिनों तक जिस प्रकार 140 करोड़ देशवासियों की आस्था एक साथ, एक समय में इस एक पर्व से आकर जुड़ी, वो अभिभूत करता है! महाकुंभ के पूर्ण होने पर जो विचार मन में आए, उन्हें मैंने कलमबद्ध करने का… pic.twitter.com/TgzdUuzuGI
— Narendra Modi (@narendramodi) February 27, 2025
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 45 दिनों तक चले धार्मिक उत्सव में पूज्य संतों और द्रष्टाओं सहित 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने कहा, "मानवता का यह वैश्विक उत्सव, जो 'सर्वजन एक है' का संदेश देता है, 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना के तहत पूरी दुनिया को एकता के सूत्र में पिरो रहा है."
महाकुंभ संपन्न हुआ...एकता का महायज्ञ संपन्न हुआ।
एकता का महाकुंभ, युग परिवर्तन की आहटhttps://t.co/cwswgH82H1
via NaMo App
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 27, 2025
महाकुंभ को एकता और परिवर्तन का प्रतीक बताते हुए आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, "आपका नेतृत्व और शुभकामनाएँ हमें हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करती हैं. हृदय से आभार, प्रधानमंत्री!" धार्मिक आह्वान के साथ अपने संदेश का समापन करते हुए उन्होंने कहा, "हर हर गंगे! भगवान बेनी माधव की जय!"