menu-icon
India Daily

Mahakumbh 2025: 'महाकुंभ, एकता का महायज्ञ...' PM मोदी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

महाकुंभ के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की आध्यात्मिक विरासत पर प्रकाश डालते हुए पोस्ट कर लिखा 'महाकुंभ, एकता का महायज्ञ'. लोगों से जगह को साफ रखने का आग्रह किया. पढ़ें योगी आदित्यनाथ का क्या कहना है?

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
narendra modi message on mahakumbh
Courtesy: ideal

Mahakumbh 2025: प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ को 'एकता का महायज्ञ' बताया, भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत में इसकी भूमिका पर जोर दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में हाल ही में संपन्न महाकुंभ पर एक इमोशनल ब्लॉग पोस्ट लिखा है, जिसमें इसे "एकता का भव्य उत्सव" बताया गया है.

उन्होंने 140 करोड़ भारतीयों की भक्ति और भागीदारी के लिए गहरी प्रशंसा व्यक्त की, जिन्होंने इस आयोजन को ऐतिहासिक सफलता बनाने के लिए एक साथ आए. पीएम मोदी ने इसे लेकर एक पोस्ट किया है जिसमें उन्हेंने इसे एक पर्व बताया है, चलिए देखते हैं इस पोस्ट में पीएम मोदी ने क्या कहा है-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का X पोस्ट:

66 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी:

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 45 दिनों तक चले धार्मिक उत्सव में पूज्य संतों और द्रष्टाओं सहित 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने कहा, "मानवता का यह वैश्विक उत्सव, जो 'सर्वजन एक है' का संदेश देता है, 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना के तहत पूरी दुनिया को एकता के सूत्र में पिरो रहा है."

योगी आदित्यनाथ का X पोस्ट:

'विश्व के लिए आध्यात्मिक जागरण': 

महाकुंभ को एकता और परिवर्तन का प्रतीक बताते हुए आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी को उनके निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, "आपका नेतृत्व और शुभकामनाएँ हमें हमेशा नई ऊर्जा प्रदान करती हैं. हृदय से आभार, प्रधानमंत्री!" धार्मिक आह्वान के साथ अपने संदेश का समापन करते हुए उन्होंने कहा, "हर हर गंगे! भगवान बेनी माधव की जय!"