Delhi Assembly Elections 2025 Delhi Election

'...कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे', दिल्ली में प्रचंड जीत के साथ ही PM मोदी ने दी दिल्लीवासियों को गारंटी, जानें क्या कहा?

राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का 27 साल का सूखा खत्म होने जा रहा है. बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. दिल्ली में भाजपा की इस प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया है.

Delhi Assembly Elections Result: राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का 27 साल का सूखा खत्म होने जा रहा है. बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली में सरकार बनाती दिख रही है. दिल्ली में भाजपा की इस प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्लीवासियों का आभार व्यक्त किया है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि यह विकास और सुशासन की जीत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के चौतरफा विकास और यहां के लोगों का जीवन उत्तम बनाने के लिए हम कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे. 

केजरीवाल ने मानी हार
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर ली है.

एक वीडियो मैसेज में उन्होंने कहा, 'जनता का फ़ैसला सर माथे पर. हम पूरी विनम्रता से अपनी हार स्वीकार करते हैं. मैं बीजेपी को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें चुना है वो उन उम्मीदों को पूरा करेंगे.'

उन्होंने आगे कहा, 'जनता ने हमें 10 सालों तक जो मौक़ा दिया उसमें हमने काफ़ी काम करने की कोशिश की. शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और इन्फ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने की कोशिश की. हम आगे भी जनता के लिए काम करते रहेंगे और रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.' बता दें कि आप ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह 48 सीटों पर आगे चल रही है.