Punjab Drug-Free Movement: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने मंगलवार 1 अप्रैल को लुधियाना में पंजाब सरकार के नशा विरोधी अभियान की सराहना की. उन्होंने कहा, "ड्रग माफिया पर लगातार सख्त कार्यवाही कर रही है मान सरकार, एक-एक के घर पर चल रहा है बुल्डोजर, अब नहीं बच पाएगा कोई भी तस्कर." सिसोदिया ने जोर देकर कहा, "अब 'आप' सरकार और संगठन मिलकर नशे के खिलाफ अभियान चलाएगी, हमारा मकसद पंजाब से नशे को जड़ से खत्म करना है."
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिसोदिया ने कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "पिछली सरकारों के संरक्षण से पंजाब में नशा फैला, 'आप' सरकार कार्रवाई कर रही है और तस्करों को पकड़कर जेल भेज रही है." सिसोदिया का आरोप था, "पिछली सरकारें पुलिस का इस्तेमाल नशा तस्करों को बचाने के लिए करती थी, आप सरकार पुलिस के माध्यम से नशा खत्म कर रही है." पिछले एक महीने में 2,500 मामले दर्ज हुए, 4,500 लोग पकड़े गए, 54 तस्करों के घर ढहाए गए और 51 एनकाउंटर हुए.
नशे का धंधा बंद करें, वरना जेल जाएंगे- सिसोदिया
सिसोदिया ने बताया कि 65 लाख रुपये की ड्रग मनी, 7 लाख नशीली कैप्सूल और अन्य पदार्थ बरामद किए गए हैं. उन्होंने तस्करों को चेतावनी दी कि नशे का धंधा बंद करें, वरना जेल जाएंगे. सिसोदिया ने दावा किया कि आप सरकार किसी भी तस्कर को नहीं छोड़ेगी.
नशे के खिलाफ 360 डिग्री रणनीति अपनाएगी आप सरकार
सिसोदिया ने ऐलान किया, "कल लुधियाना से नशे के खिलाफ एक और अभियान शुरू हो रहा है, एनसीसी और एनएसएस के हजारों बच्चे नशा न करने की शपथ लेंगे." ये बच्चे लुधियाना की सड़कों पर उतरकर दुकानदारों और राहगीरों को जागरूक करेंगे. आप कार्यकर्ता भी अपने क्षेत्रों में नशे के खिलाफ प्रचार करेंगे. सिसोदिया ने इसे 360 डिग्री रणनीति का हिस्सा बताया, जिसे अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के नेतृत्व में लागू किया जा रहा है.
पंजाब को नशा मुक्त बनाने का संकल्प
सिसोदिया ने कहा कि आप की बैठकें जनता के मुद्दों पर केंद्रित होती हैं, न कि सत्ता की राजनीति पर. उन्होंने केजरीवाल के मार्गदर्शन में पंजाब को नशा मुक्त करने का वादा दोहराया.