दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास को बुधवार को सील कर दिया गया है. सीएम ऑफिस ने मुख्यमंत्री आवास को सील किए जाने पर पहली प्रतिक्रिया दी. दिल्ली के सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में संजय सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार मुख्यमंत्री आवास खाली कराया गया है.
संजय सिंह ने आगे कहा, 'भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ी बात यह है कि दिल्ली के एलजी के द्वारा एक चुने हुए महिला मुख्यमंत्री का सामान उनके सीएम हाउस से बाहर फेंक दिया गया. ये कोई छोटी बात नहीं है. अगर पीडब्ल्यूडी विभाग ने दिल्ली के सीएम आतिशी को चाबी दे दिया था. तो किस अधिकार से दिल्ली के एलजी ने उनका सामान बाहर करवाया.?'