महाकुंभ पहुंची राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, त्रिवेणी संगम पर प्रेसिडेंट ने लगाई डुबकी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज प्रयागराज पहुंची हैं. जहां उन्होंने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई है. स्नान करने के बाद अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया. वहीं नहाने से पहले उन्होंने पक्षियों को दाना भी खिलाया.
President Draupadi Murmu in Mahakumbh 2025: महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगा रहे हैं. आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी 144 साल बाद लगे इस खास संयोग पर प्रयागराज के महाकुंभ में त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई है.
इससे पहले नांव से घाट पर पहुंचने के दौरान उन्होंने पक्षियों को दाना भी दिया. इस दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी नांव पर मौजूद नजर आए.
सूर्यदेव को नमन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नांव से त्रिवेणी संगम पर पहुंचीं. जिसके बाद उन्होंने पहले नदी की पूजा-अर्चना, भगवान सूर्य देव को नमन करते हुए उन्होंने पवित्र संगम में डुबकी लगाई. इस दौरान एक ओर से वो घाट पर बंधे रस्सी को पकड़ रखा था. वहीं दूसरी तरफ सुरक्षा में तैनात कर्मी उन्हें सहारा देते नजर आएं.
डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र
प्रेसिडेंट मुर्मू महासंगम में स्नान और पूजा करने के बाद डिजिटल महाकुंभ अनुभव केंद्र का अवलोकन करेंगी. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल भारत के सपने को और धार्मिक आयोजनों को एक साथ जोड़ने का तरीका है. जिसमें महाकुंभ से जुड़ी कई जानकारियां तकनीक के माध्यम से उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है. जिससे की ना केवल देश के बल्कि विदेशों से भी आ रहे श्रद्धालुओं को इस महा आयोजन के महत्व का पता चल सके और वह इससे और भी ज्यादा जुड़ सकें. सभी कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद राष्ट्रपति वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी.