राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को मिला निमंत्रण, जानें इन दोनों नेताओं ने क्या कहा?
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया है. मंदिर निर्माण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल दल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करके उनको निमंत्रण पत्र सौंपा.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण पत्र दिया गया है. मंदिर निर्माण समिति का एक प्रतिनिधिमंडल दल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करके उनको निमंत्रण पत्र सौंपा. राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और आरएसएस नेता राम लाल ने राष्ट्रपति को निमंत्रण पत्र दिया. निमंत्रण पत्र देने को लेकर VHP ने कहा ''राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र सौंपा गया. उन्होंने इस पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया और कहा कि वो अयोध्या आने के लिए शीघ्र ही समय तय करेंगी.''
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण
वहीं विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार और अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण दिया. इस दौरान धनखड़ ने कहा ''मैं अपनी तीन पीढ़ियों के साथ निश्चित तौर पर अयोध्या धाम आऊंगा और आपको यात्रा के समय के बारे में बताऊंगा. मैं निमंत्रण पाकर अभिभूत हूं. हमारे संविधान के मूल्य भगवान राम से लिए गए हैं. इसे ध्यान में रखते हुए संविधान निर्माताओं ने मौलिक अधिकारों से संबंधित खंड में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण का चित्रण किया है. यह राम राज्य में इन अधिकारों के अर्थ का संकेत देता है.''
रामलला प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का मुहूर्त
ट्रस्ट ने समारोह के लिए सभी संप्रदायों के 4,000 संतों को भी आमंत्रित किया है. अयोध्या में राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए वैदिक अनुष्ठान मुख्य समारोह से एक सप्ताह पहले 16 जनवरी को शुरू होंगे. वाराणसी के एक पुजारी लक्ष्मी कांत दीक्षित राम लला के अभिषेक समारोह का मुख्य अनुष्ठान करेंगे. 14 जनवरी से 22 जनवरी तक अयोध्या में अमृत महाउत्सव मनाया जाएगा.1008 हुंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाएगा. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 84 सेकंड का अति सूक्ष्म मुहूर्त निकाला गया है. जो 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक होगा. मध्याह्न काल में मृगशिरा नक्षत्र में 84 सेकेंड के मुहूर्त में प्रधानमंत्री मोदी रामलला के विग्रह की आंखों में बंधी पट्टी यानी दिव्य दृष्टि खोलने के बाद काजल व टीका लगाने के साथ-साथ भगवान रामलला की महाआरती करेंगे.