menu-icon
India Daily

अहमदाबाद में 2036 में होने जा रहे ओलंपिक से क्यों जोड़ा जा रहा है बलात्कार के दोषी आसाराम बापू के आश्रमों का नाम

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव, ओलंपिक विलेज और अन्य खेल सुविधाओं के लिए बलात्कार के दोषी आसाराम बापू सहित तीन आश्रमों की जमीन को अधिग्रहित करने की योजना बनाई जा रही है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Asaram

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के पास सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव, ओलंपिक विलेज और अन्य खेल सुविधाओं के लिए बलात्कार के दोषी आसाराम बापू सहित तीन आश्रमों की जमीन को अधिग्रहित करने की योजना बनाई जा रही है. यह जानकारी 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट में सामने आई है. इन आश्रमों में आसाराम आश्रम, भारतीय सेवा समाज और सदाशिव प्रज्ञा मंडल शामिल हैं, जिन्हें दूसरी जगह स्थानांतरित करने की तैयारी है.

प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू, कमेटी गठित

रिपोर्ट के अनुसार, अहमदाबाद नगर निगम आयुक्त की अध्यक्षता में एक तीन सदस्यीय समिति ने मास्टर प्लान के तहत प्रशासनिक प्रक्रिया शुरू कर दी है. सूत्रों का कहना है कि कलेक्टर कार्यालय कानूनी नियमों के अनुसार अधिग्रहण की प्रक्रिया को पूरा करेगा. सदाशिव प्रज्ञा मंडल ने अपनी वर्तमान संरचनाओं को बनाए रखने की मांग की है, जिसे स्वीकार किया जा सकता है, बशर्ते वे अन्य जमीनें हस्तांतरित करने को तैयार हों.

मास्टर प्लान और जमीन का विवरण
सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव और ओलंपिक विलेज का मास्टर प्लान अंतरराष्ट्रीय सलाहकार पॉपुलस और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण (एयूडीए) की मदद से तैयार किया जा रहा है. प्रारंभिक रिपोर्ट में 650 एकड़ जमीन का प्रस्ताव है, जिसमें से 600 एकड़ भट, मोटेरा, कोटेश्वर और सुघाड़ में और 50 एकड़ साबरमती रिवरफ्रंट पर स्थित हैं. इसके अलावा, स्टेडियम के पास शिवनगर और वंजारा वास जैसे आवासीय क्षेत्रों को भी अधिग्रहित किया जाएगा. यह प्रक्रिया अहमदाबाद कलेक्टर कार्यालय द्वारा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) की अध्यक्षता वाली समिति से मंजूरी के बाद शुरू हुई है.

कराई पुलिस अकादमी की जमीन भी दायरे में
कराई पुलिस अकादमी की जमीन भी अधिग्रहण के दायरे में है, जहां सरकार खेल सुविधाओं की स्थापना की योजना बना रही है. सरदार पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव 280 एकड़ में स्टेडियम के आसपास और 50 एकड़ रिवरफ्रंट पर बनेगा, जबकि ओलंपिक विलेज 240 एकड़ में भट और सुघाड़ में स्थापित होगा.

अधिग्रहण के लिए तैयारियां पूरी
एयूडीए के सूत्रों ने बताया कि मास्टर प्लान के अनुसार चिह्नित क्षेत्रों के आसपास लैंडमार्किंग पूरी हो चुकी है और जमीन अधिग्रहण के लिए तैयार है. यह कदम 2036 ओलंपिक की मेजबानी के लिए अहमदाबाद को विश्वस्तरीय खेल केंद्र बनाने की दिशा में उठाया जा रहा है.