menu-icon
India Daily

2025 के बाद अगले कुंभ मेले की तैयारियां शुरू, जानें कौन सा शहर बनेगा आस्था का केंद्र?

हरिद्वार कुंभ मेला: आज प्रयागराज महाकुंभ का समापन हो रहा है, जो महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हो रहा है, इसके बाद लोगों की निगाहें अगले कुंभ मेले पर टिकी रहेंगी, तो आइए जानते हैं अगला कुंभ मेला कब और किस स्थान पर आयोजित होगा?

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Kumbh Mela
Courtesy: Social Media

Next Kumbh Mela after 2025: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रयागराज महाकुंभ 2025 का समापन हो चुका है. करीब डेढ़ महीने तक चले इस विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया. अब जब प्रयागराज महाकुंभ समाप्त हो चुका है, तो हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि अगला कुंभ मेला कब और कहां आयोजित होगा?

2025 के बाद अगला कुंभ मेला कब और कहां होगा?

आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ के बाद अगला कुंभ मेला हरिद्वार में 2027 में आयोजित किया जाएगा. यह आयोजन गंगा तट पर अर्धकुंभ के रूप में होगा. उत्तराखंड सरकार ने इस भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू कर दी हैं.

हरिद्वार में 2027 का अर्धकुंभ होगा खास

वहीं उत्तराखंड सरकार ने 2027 में हरिद्वार में होने वाले अर्धकुंभ को "कुंभ" के रूप में आयोजित करने का निर्णय लिया है. इस आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सुरक्षा, यातायात, तीर्थयात्रियों की सुविधा और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं.

सरकार ने शुरू की तैयारियां

बताते चले कि गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे के अनुसार, मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि हरिद्वार कुंभ 2027 को ऐतिहासिक और सुविधाजनक बनाया जाए. जल्द ही इसको लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा.

कुंभ मेले का महत्व

बहरहाल, हरिद्वार कुंभ का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व बहुत अधिक है. कुंभ मेले का आयोजन हर 12 साल में होता है, जबकि हर 6 साल में अर्धकुंभ का आयोजन किया जाता है. ऐसे में 2027 का हरिद्वार कुंभ अर्धकुंभ के रूप में आयोजित किया जाएगा.

इसके अलावा, प्रयागराज महाकुंभ 2025 के समापन के बाद अब श्रद्धालुओं की निगाहें 2027 में हरिद्वार में लगने वाले अर्धकुंभ पर टिकी हैं. उत्तराखंड सरकार इस आयोजन को विशेष रूप से दिव्य और भव्य बनाने की तैयारी में जुटी है.