menu-icon
India Daily

गुजरात में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी वैन ट्रक से टकराई, 4 की मौत, 6 घायल

प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के बाद गुजरात के दाहोद लौट रहे यात्रियों की एक वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Road Accident
Courtesy: Social Media

Gujarat Accident: गुजरात के दाहोद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना इंदौर-अहमदाबाद राजमार्ग पर लिमखेड़ा के पास तड़के करीब 2.15 बजे हुई.

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई वैन

वहीं पुलिस के अनुसार, 10 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक पर्यटक वैन सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई. इस टक्कर में एक महिला सहित चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य श्रद्धालु घायल हो गए. सभी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

मृतकों की पहचान हुई

इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में भरूच जिले के अंकलेश्वर और अहमदाबाद जिले के धोलका के निवासी शामिल हैं. मृतकों की पहचान अंकलेश्वर निवासी 49 वर्षीय देवराज नकुम और उनकी 47 वर्षीय पत्नी जसुबा, साथ ही धोलका निवासी 32 वर्षीय सिद्धराज डाभी और 47 वर्षीय रमेश गोस्वामी के रूप में हुई है.

महाकुंभ से लौट रहे थे श्रद्धालु

आपको बता दें कि हादसे का शिकार हुए सभी लोग उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से लौट रहे थे. दुर्घटना के बाद प्रशासन ने राहत कार्य शुरू कर दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.