'राहुल गांधी ने BJP सांसदों को मारने के लिए सीखा कूंग फू', संसद में हुई झड़प पर किरेन रिजिजू का फूटा गुस्सा

Pratap Chandra Sarangi: घायल भाजपा सांस सारंगी ने कहा कि एक तीसरे व्यक्ति के उनके ऊपर गिरने से वे गिर पड़े और उनके सिर में चोट लग गई. उन्होंने कहा कि उस सदस्य को राहुल गांधी ने धक्का दिया था.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Pratap Chandra Sarangi: BJP सांसद प्रताप सारंगी के चोटिल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी के धक्का देने की वजह से वह गिर गए और चोटिल हो गए. सारंगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कि वह संसद की सीढ़ियों पर खड़े थे. इस दौरान राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर गिर गए जिसकी वजह से वह गिरे और चोटिल हो गए. इस घटना के बाद बीजेपी, कांग्रेस सांसद पर हमलावर हो गई है.

बीजेपी सांसद किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया कि संसद भवन के मुख्य द्वार मकर डावर के बाहर तनावपूर्ण राजनीतिक गतिरोध के दौरान भाजपा के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए. राहुल गांधी संसद में बल का प्रयोग कैसे कर सकते हैं? किस कानून के तहत उन्हें अन्य सांसदों पर शारीरिक हमला करने का अधिकार है?"

"सांसदों पर हमला करने के लिए सीखा है कुंग फू"

राहुल गांधी मार्शल आर्ट ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी सांसद ने उन पर हमला बोल है.  रिजिजू ने कहा, "क्या आपने अन्य सांसदों को हराने के लिए कराटे, कुंग फू सीखा है?"

प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के चोटिल होने के बाद राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी ने आरएमएल अस्पताल में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की. दोनों सांसदों को सांसदों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान चोट लगने के बाद यहां भर्ती कराया गया है. इंडिया अलायंस और एनडीए के दोनों सांसद बीआर अंबेडकर को लेकर अपना-अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.