Pratap Chandra Sarangi: BJP सांसद प्रताप सारंगी के चोटिल होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी के धक्का देने की वजह से वह गिर गए और चोटिल हो गए. सारंगी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कि वह संसद की सीढ़ियों पर खड़े थे. इस दौरान राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो उनके ऊपर गिर गए जिसकी वजह से वह गिरे और चोटिल हो गए. इस घटना के बाद बीजेपी, कांग्रेस सांसद पर हमलावर हो गई है.
बीजेपी सांसद किरेन रिजिजू ने संवाददाताओं को बताया कि संसद भवन के मुख्य द्वार मकर डावर के बाहर तनावपूर्ण राजनीतिक गतिरोध के दौरान भाजपा के दो सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए. राहुल गांधी संसद में बल का प्रयोग कैसे कर सकते हैं? किस कानून के तहत उन्हें अन्य सांसदों पर शारीरिक हमला करने का अधिकार है?"
राहुल गांधी मार्शल आर्ट ऐकिडो में ब्लैक बेल्ट हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बीजेपी सांसद ने उन पर हमला बोल है. रिजिजू ने कहा, "क्या आपने अन्य सांसदों को हराने के लिए कराटे, कुंग फू सीखा है?"
#WATCH | Union Minister Kiren Rijiju says, "Makar Dwar is the main entry gate of the Members of Parliament to both Lok Sabha and Rajya Sabha. The Congress and their other MPs kept on standing in that particular location and they have been showing placards and sloganeering for the… pic.twitter.com/gwvFmGGm2M
— ANI (@ANI) December 19, 2024
किरेन रिजिजू ने कहा, "हम सिर्फ इसलिए शारीरिक रूप से जवाबी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं. हम अपनी शारीरिक शक्ति का इस्तेमाल दूसरे सांसदों के खिलाफ नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम उसमें विश्वास नहीं करते. हम अहिंसा में विश्वास करते हैं. राहुल गांधी को यह बात समझनी चाहिए और देश और उन सांसदों से माफ़ी मांगनी चाहिए जिन्हें उन्होंने सबसे ज़्यादा चोट पहुंचाई है. उचित कार्रवाई की जाएगी. सबसे पहले, हम चोट के स्तर को देखेंगे क्योंकि ऐसी रिपोर्ट थी कि चोट काफी गंभीर थी और थोड़ा खून भी बह रहा था."
#WATCH | Delhi: Union Ministers Shivraj Singh Chouhan and Pralhad Joshi meet BJP MPs Pratap Chandra Sarangi and Mukesh Rajput at RML Hospital. They are admitted here after sustaining injuries during jostling with INDIA Alliance MPs. Both INDIA Alliance and NDA MPs were carrying… pic.twitter.com/O7Fciv2Uxa
— ANI (@ANI) December 19, 2024
प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत के चोटिल होने के बाद राजनीति गरमा गई है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रहलाद जोशी ने आरएमएल अस्पताल में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की. दोनों सांसदों को सांसदों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान चोट लगने के बाद यहां भर्ती कराया गया है. इंडिया अलायंस और एनडीए के दोनों सांसद बीआर अंबेडकर को लेकर अपना-अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.