योगेंद्र यादव ने भी कर दिया मोदी सरकार बनने का इशारा! आखिर क्यों खुश हो गए प्रशांत किशोर

PK vs Yogendra Yadav: योगेंद्र यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर जो आकलन किया है, उस पर प्रशांत किशोर भी काफी खुश हो गए हैं. अब प्रशांत किशोर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

Social Media

चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर इन दिनों खूब चर्चा में हैं. कई चैनलों को दिए गए इंटरव्यू में प्रशांत किशोर बार-बार कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार फिर से सरकार बनाने जा रही है. इसी को लेकर प्रशांत किशोर की खूब आलोचना भी हो रही है. अब पुराने चुनाव विश्लेषक योगेंद्र यादव ने कुछ ऐसा कहा है जिससे प्रशांत किशोर की बांछें खिल गई हैं. योगेंद्र यादव ने अपने आकलन में यही दिखाया है कि इस बार भी NDA की सरकार ही बनने वाली है और INDIA गठबंधन बहुमत से काफी दूर रह जाएगा. इसके बाद, प्रशांत किशोर ने जो ट्वीट किया, अब वह वायरल हो गया है.

प्रशांत किशोर ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'देश में चुनाव और सामाजिक राजनीतिक विषयों की समझ रखने वालों में एक विश्वसनीय चेहरा योगेंद्र यादव जी के मुताबिक इन चुनावों में बीजेपी को 240-260 और एनडीए की साथी दलों को 35-45 सीटें मिल सकती हैं. मतलब BJP/NDA को 275-305 सीटें.  देश में सरकार बनाने के लिए 272 सीटें चाहिए और आउटगोइंग लोकसभा में BJP/NDA की 303/323 सीटें हैं. अब ख़ुद आकलन कर लीजिए कि किसकी सरकार बन रही हैं. बाकी 4 June को पता चल जाएगा कि कौन किसकी बात कर रहा है.'

योगेंद्र यादव ने क्या कहा था? 

हालांकि, अपने इसी वीडियो के बारे में योगेंद्र यादव ने लिखा था, 'इस नए वीडियो में चुनावी रुझान का फाइनल आकलन पेश है — 400 या 303 छोड़िए, 272 पार नहीं जाएगी बीजेपी. अगर हवा और जोर से चली तो संभव है एनडीए भी बहुमत हासिल ना करे.' इसी को लेकर प्रशांत किशोर का कहना है कि अब तो योगेंद्र यादव भी मान रहे हैं कि बीजेपी की सरकार बन रही है. बता दें कि योगेंद्र यादव लंबे समय से बीजेपी के विरोध में खड़ी पार्टियों के समर्थन में रहे हैं. वह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्राओं में भी शामिल हुए थे.

योगेंद्र यादव के अनुमान के मुताबिक, कांग्रेस को इस बार 85 से 100 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, INDIA गठबंधन 120 से 135 सीटें ला सकता है. इस तरह कुल मिलाकर कांग्रेस+इंडिया गठबंधन को 200 से 235 सीटें मिल सकती हैं जो बहुमत के लिए पर्याप्त नहीं हैं. वहीं, योगेंद्र यादव के ही मुताबिक, बीजेपी का गठबंधन कम से कम 275 और ज्यादा से ज्यादा 305 सीटें ला सकता है. 

इसी के चलते योगेंद्र यादव दावा कर रहे हैं कि 400 पार की बात सिर्फ कहने की बात है, ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. बता दें कि अभी तक 5 चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है और आज छठे चरण की सीटों पर वोटिंग हो रही है. आखिरी चरण के लिए 1 जून को वोट डाले जाने हैं. लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे.