menu-icon
India Daily

प्रज्वल रेवन्ना की बढ़ेंगी मुश्किलें! कर्नाटक के गृह मंत्री ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर की ये डिमांड

Prajwal Revanna Scandal Case: स्कैंडल मामले में फंसे प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री ने केंद्र सरकार को एक चिट्ठी लिखी है. आइए, जानते हैं कि कर्नाटक सरकार की ओर से किसने चिट्ठी लिखी और चिट्ठी में क्या लिखा गया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Prajwal Revanna scandal case Karnataka home minister writes to MEA Demand for cancel passport

Prajwal Revanna Scandal Case: हासन लोकसभा सीट से मौजूद सांसद और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए NDA के प्रत्याशी प्रज्वल रेवन्ना की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं. कर्नाटक के गृह मंत्री ने विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर उनके पासपोर्ट के रद्द करने की मांग की है. कर्नाटक के गृह मंत्री का मानना है कि अगर विदेश मंत्रालय प्रज्वल रेवन्ना के पासपोर्ट को रद्द करती है, तो उन्हें देश वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ेगा, जिससे स्कैंडल मामले की जांच में सहायता मिल पाएगी.

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल पर बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप हैं. कर्नाटक की एक कोर्ट ने प्रज्वल रेवन्ना की गिरफ़्तारी के लिए वारंट भी जारी किया है. कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर ने कहा है कि सीएम सिद्धारमैया पहले ही पीएम मोदी को पत्र लिख चुके हैं, लेकिन कानून के अनुसार, (गृह) विभाग ने भी अब विदेश मंत्रालय को चिट्ठी लिखी है.

परमेश्वर ने कहा कि अगर वे (विदेश मंत्रालय) उनका (प्रज्वल रेवन्ना) पासपोर्ट रद्द कर देते हैं, तो प्रज्वल को वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ेगा. वहीं, विपक्ष की ओर से फोन टैपिंग के आरोपों पर परमेश्वर ने सरकार की किसी भी संलिप्तता से इनकार किया. इससे पहले, मामले की जांच में जुटी एसआईटी ने सीबीआई के जरिए एक अपील की थी. इसके बाद इंटरपोल की ओर से प्रज्वल के ठिकाने के बारे में जानकारी मांगने वाला 'ब्लू कॉर्नर नोटिस' जारी किया गया था.

परमेश्वर बोले- विदेश मंत्रालय से किया औपचारिक अनुरोध

कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने कहा कि राज्य सरकार ने हसन के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को विदेश से वापस लौटने के लिए मजबूर करने के लिए विदेश मंत्रालय से उनका राजनयिक पासपोर्ट रद्द करने का औपचारिक अनुरोध किया है. लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को थी. इस चरण में प्रज्वल रेवन्ना की लोकसभा सीट हासन में भी वोटिंग हुई थी. वोटिंग के एक दिन बाद ही स्कैंडल का पूरा मामला सामने आया था और प्रज्वल रेवन्ना देश छोड़कर जर्मनी चले गए थे. कर्नाटक के गृह मंत्री परमेश्वर से पहले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पीएम मोदी को 1 मई को एक चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी में सिद्धारमैया ने प्रज्वल के पासपोर्ट को रद्द करने के लिए विदेश और गृह मंत्रालय को निर्देश देने की अपील की थी.