menu-icon
India Daily

Prajwal Revanna Case: प्रज्वल स्कैंडल मामले में बुरे फंसे BJP नेता! जानें क्यों पुलिस ने देवराजे गौड़ा को किया गिरफ्तार?

Prajwal Revanna Case: प्रज्वल रेवन्ना केस में कर्नाटक भाजपा के नेता की मुश्किलें बढ़ गईं हैं. कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा नेता देवराजे गौड़ा को गिरफ्तार किया है. देवराजे गौड़ा ने ही प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल को उजागर किया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Prajwal Revanna case BJP leader Devaraje Gowda arrested harassment case

Prajwal Revanna Case: प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल को उजागर करने वाले भाजपा नेता को कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रज्वल रेवन्ना के सेक्स टेप को उजागर करने वाले भाजपा नेता देवराजे गौड़ा के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था. मामले के सिलसिले में पूछताछ के लिए कर्नाटक पुलिस ने उन्हें शुक्रवार को हिरासत में लिया गया था. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पीड़िता का आरोप है कि देवराजे गौड़ा, पिछले 10 महीने से उसे परेशान कर रहा था और उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा था. कहा जा रहा है कि गिरफ्तार देवराजे गौड़ा को पूछताछ के लिए हासन लाया जाएगा. देवराजे गौड़ा ने कथित तौर पर वीडियो लीक किए थे, जिसमें कथित तौर पर प्रज्वल को दिखाया गया था. क्लिप सामने आने के बाद जद (एस) ने निलंबित कर दिया था.

चित्रदुर्ग जिले से हिरासत में लिए गए थे देवराजे गौड़ा

कर्नाटक पुलिस ने शुक्रवार को भाजपा नेता देवराजे गौड़ा को उनके खिलाफ दर्ज छेड़छाड़, यौन उत्पीड़न और एससी/एसटी मामले में राज्य के चित्रदुर्ग जिले के पास से हिरासत में लिया. पुलिस ने 1 अप्रैल को हासन के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में गौड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. लेकिन उनके खिलाफ दर्ज मामला तब सामने आया जब देवराजे गौड़ा ने प्रज्वल रेवन्ना की ओर से किए गए कथित यौन शोषण का मामला उजागर किया.

देवराजे ने कथित तौर पर रेवन्ना की ओऱ से कई महिलाओं के साथ कथित यौन शोषण के बारे में भाजपा नेतृत्व को सचेत किया था और NDA को हसन से जद (एस) सांसद को लोकसभा टिकट नहीं देने की चेतावनी दी थी. गौड़ा के खिलाफ शिकायत एक महिला ने दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि गौड़ा ने उसकी संपत्ति बेचने में मदद करने के बहाने लगभग 10 महीने तक उसका उत्पीड़न किया.

महिला के पति ने भी दर्ज कराई थी शिकायत

इसके अलावा, महिला के पति ने भी गौड़ा के खिलाफ उनके घर में घुसने, धमकी देने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई थी. FIR के अनुसार, गौड़ा पिछले 10 महीनों से महिला को परेशान कर रहा था। महिला ने पुलिस शिकायत में कहा कि वह महिला को एक सुनसान जगह पर ले गया और कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी.

लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण की वोटिंग के एक दिन बाद यानी 27 अप्रैल को प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी चले गए थे. 33 साल के प्रज्वल हासन लोकसभा सीट से जेडीएस के सांसद हैं. इस बार भी उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. प्रज्वल के दादा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जदएस के संरक्षक एचडी देवेगौड़ा हैं, जबकि उनके चाचा एचडी कुमारस्वामी कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. उनके पिता एचडी रेवन्ना जद(एस) विधायक हैं.

लोकसभा चुनाव में भाजपा और जेडीएस का गठबंधन

देवेगौड़ा के नेतृत्व वाली पार्टी कर्नाटक में लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के साथ गठबंधन में है. सीट-बंटवारे समझौते के तहत, जदएस को राज्य के 28 में से तीन (हासन, कोलार, मांड्या) सीटें मिली हैं, जबकि बाकी 25 भआजपा चुनाव लड़ रही है. 

प्रज्वल रेवन्ना मामले की जांच राज्य पुलिस की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) की ओर से की जा रही है. उनके खिलाफ तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं, जिनमें बलात्कार, छेड़छाड़, धमकी, ब्लैकमेलिंग और धमकी जारी करने जैसे आरोप हैं.