menu-icon
India Daily

दिल्ली की पूर्व CM के घर की बत्ती गुल, सोशल मीडिया पर शेयर की मोमबत्ती वाली तस्वीर, बीजेपी पर साधा निशाना

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष आतिशी के घर बिजली कटौती का मामला सामने आया है. उन्होंने अपने घर की बिजली गुल होने की स्थिति को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
atishi
Courtesy: x

 Delhi power cut: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष आतिशी के घर बिजली कटौती का मामला सामने आया है. उन्होंने अपने घर की बिजली गुल होने की स्थिति को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. टेबल पर जलती मोमबत्ती की तस्वीर पोस्ट करते हुए आतिशी ने लिखा, 'अभी तक मैं पॉवर कट के औरों के ट्वीट को शेयर कर रही थी पर अब तो मेरे अपने घर में बिजली चली गई है!'

आतिशी ने इस मुद्दे पर बीजेपी सरकार को जमकर निशाने पर लिया. अपने एक्स अकाउंट के जरिए उन्होंने उन सभी पोस्ट को रीपोस्ट किया, जिनमें दिल्लीवासियों ने बिजली कटौती की शिकायत की थी. उन्होंने बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी सरकार बनते ही बिजली संकट क्यों शुरू हो गया. इससे पहले आतिशी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी साफ नीयत से दिल्ली में 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की थी. 

'हमारी नीयत साफ थी'- आतिशी का बयान

आतिशी ने कहा, 'हमारी नीयत साफ थी, इसलिए दिल्ली में 24 घंटे बिजली संभव हो पाई. लेकिन बीजेपी की सरकार बनते ही ऐसा क्या हो गया कि बिजली कटौती शुरू हो गई? सच्चाई यह है कि बीजेपी सरकार की नीयत ही साफ नहीं है।" उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि उनकी प्राथमिकता जनता की सेवा के बजाय कुछ और है. 

एक महीने में बिगड़ा हाल?

उन्होंने सवाल उठाया कि पिछले दस सालों से दिल्ली में 24 घंटे बिजली आपूर्ति बनी हुई थी, क्योंकि आप सरकार में मंत्री अफसरों से सिर्फ काम की बात करते थे. आतिशी ने तंज कसते हुए कहा, "एक महीने में ऐसा क्या हो गया कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली नहीं है?"