menu-icon
India Daily

Porsche crash:'नाबालिग नहीं, ड्राइवर चला रहा था कार,' बच्चे को बचाने के लिए अमीर बाप ने चला नया दांव

पुणे कार क्रैश में अब नया एंगल सामने आ गया है. नाबालिग के पिता और रियल स्टेट कारोबारी विशाल अग्रवाल ने दावा किया है उसका बेटा हादसे के वक्त कार नहीं चला रहा था. अब पुलिस ड्राइवर से पूछताछ करेगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Pune Car Accident
Courtesy: Social Media

महाराष्ट्र के पुणे में 17 वर्षीय नाबालिग किशोर के हिट एंड रन कांड पर अब पिता ही पर्दा डालने की कोशिश में जुट गया है. रियल स्टेट कारोबारी विशाल अग्रवाल ने पुलिस से कहा है कि जब यह हादसा हुआ, तब कार उसका बेटा नहीं, ड्राइवर चला रहा था. नाबालिग के दो दोस्तों, जो हादसे के वक्त उसके साथ थे, उन्होंने भी यही कहा है.

विशाल अग्रवाल के बेटे ने अपनी पोर्शे कार से एक बाइक को टक्कर मारी थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. दोनों के परिजन इंसाफ मांग रहे हैं लेकिन यह केस उलझता जा रहा है. पुणे कोर्ट ने नाबालिग को जमानत देने से इनकार कर दिया और उसे जुवेनाइल सेंटर भेज दिया है.

पिता ने बेटे को बचाने के लिए चला नया दांव
विशाल अग्रवाल ने दावा किया है कि जब कार हादसा हुआ तब, गाड़ी उसका बेटा नहीं, फैमिली ड्राइवर चला रहा था. हादसे की रात, गाड़ी चलाकर उसी ने लोगों को कुचला है. अब पुलिस ड्राइवर से भी पूछताछ करने वाली है. फैमिली ड्राइवर ने भी पुलिस के सामने यह कह दिया है कि गाड़ी वही चला रहा था.

विशाल अग्रवाल का मोबाइल पुलिस के कब्जे में
पुलिस ने विशाल अग्रवाल का मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस हादसे के बारे में छानबीन कर रही है. पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच केस की छानबीन में जुटी है. पुलिस इस केस की विस्तृत जांच के लिए विशाल अग्रवाल से जुड़े लोगों के साथ भी पूछताछ शुरू की है. पीड़ित परिवारों के लोग इंसाफ की आस में हैं.

सम्बंधित खबर