menu-icon
India Daily

पकड़ी गई IAS पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर, किसान को धमकाने के मामले में चल रही थी फरार

Manorama Khedkar: तमाम आरोपों के तहत चर्चा में आई पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर को पुलिस ने पकड़ लिया है. किसान को धमकाने के मामले में केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रही थीं और उनका फोन भी बंद था. इससे पहले उन्हें नगर निगम की ओर से भी नोटिस जारी किया गया था लेकिन खेडकर परिवार ने इसका जवाब नहीं दिया था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Manorama Khedkar
Courtesy: Social Media

चर्चा में चल रही ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया है कि मनोरमा खेडकर को महाड से पकड़ा गया है. कुछ दिनों पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था कि जिसमें वह हाथ में पिस्टल लेकर किसानों को धमका रही थी. इसी के बाद उनके खिलाफ किसान को धमकाने और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था. केस दर्ज होने के बाद से ही मनोरमा खेडकर और उनके पति फरार चल रहे थे. दूसरी तरफ महाराष्ट्र में ट्रेनिंग कर रही पूजा खेडकर को भी अब वापस मसूरी एकेडमी बुला लिया गया है.

इस मामले में महाराष्ट्र के पुणे ग्रामीण के एसपी पंकज देशमुख कहते हैं, 'ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर को महाड से हिरासत में लिया गया है.' कहा जा रहा है कि पूजा खेडकर की मां रायगड के महाड तालुका के एक फार्म हाउस में छिपी हुई थी. पुलिस को सूचना मिलने के बाद पहले घेराबंदी की गई फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूजा के पिता दिलीप खेडकर अभी भी फरार बताए जा रहे हैं और उनका कोई पता नहीं चल पाया है.

क्यों फंसी मनोरमा खेडकर?

पूजा खेडकर के नखरों, ऑडी कार और कई अन्य विवादों की वजह से उनके परिवार के बारे में लोग जानना चाहते थे. इसी बीच एक दिन सोशल मीडिया पर वह वीडियो वायरल हुआ जिसमें मनोरमा खेडकर हाथ में पिस्टल लिए एक किसान को धमका रही थीं. इस दौरान उनके साथ कुछ बॉडीगार्ड भी खड़े थे. इससे पहले जब पुलिस पूजा खेडकर की ऑडी कार जब्त करने गई थी तब भी मनोरमा का वीडियो सामने आया था.

पिस्टल दिखाने के मामले में मनोरमा का बचाव करते हुए पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर ने कहा था, 'इस मामले में जांच के बाद के बाद ही सच्चाई सामने आएगी लेकिन मनोरमा ने किसी को पिस्टल दिखाई नहीं थी बल्कि अपनी आत्मरक्षा के लिए उसे निकाला था. पिस्टल का लाइसेंस मनोरमा के नाम पर है. एक अकेली महिला इतनी दूर के इलाके में जमीन का सर्वे करने कैसे जाएगी? इसी वजह से वहां बॉडीगार्ड और पिस्टल ले जानी पड़ती है.'

वहीं, पूजा खेडकर के दिव्यांग सर्टिफिकेट, जाति प्रमाण पत्र समेत कई दस्तावेजों को लेकर हर दिन नए-नए दावे सामने आए हैं. उनके खिलाफ जांच के लिए एक सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है. इस बीच महाराष्ट्र में ट्रेनिंग कर रही पूजा खेडकर को वापस मसूरी स्थित एकेडमी बुला लिया गया है. इस मामले पर पूजा खेडकर का लगातार यही कहना है कि वह अपने बचाव में जो कहना होगा उसे कमेटी के सामने ही कहेंगी और मीडिया के सामने कुछ नहीं कहेंगी.