Politics On Petrol Price: कर्नाटक में बढ़े पेट्रोल के दाम, 'खटाखट' निशाने पर आए राहुल गांधी
Politics On Karnataka Petrol Price Hike: कल कर्नाटक में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं इस मामले पर सियासत भी गरमाई हुई है. भाजपा इसे चुनावों के पहले से प्लान फैसले बता रही है. वो कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कह रही है कि वो केवल चुनाव के इंतजार में बैठे थे. अब दाम बढ़ा दिए.
Politics On Karnataka Petrol Price Hike: कर्नाटक में बढ़े तेल के दामों को लेकर जनता तो विरोध कर ही रही है. इसपर अब सियासत भी होने लगी है. मुख्यमंत्री ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ने के पीछे चुनाव कोई कारण नहीं है. वहीं बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि ये चुनावों को तके बैठे थे अब खटाखट दाम बढ़ा रहे हैं. भाजपा राहुल गांधी और उनके चुनाव कैंपेन को भी निशाने पर ले रही है.
बता दें कल कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था. इसके अनुसार, पेट्रोल में 3 रुपए और डीजल में 3.02 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. यह बढ़ोतरी सेल टैक्स में संशोधन सामने आई थी. अब इस पर सियासत होने लगी है.
भाजपा ने साथा निशाना
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निशाना साधते हुए कहा कि खाटा-खाट बढ़ गई महंगाई! हर परिवार की महिला को 8500 रुपये महीने देने के वादे करने वाली कांग्रेस ने लोगों पर पेट्रोल और डीजल बढ़े दामों का बोझ डाल दिया है. इस फैसले के बाद खाद्य पदार्थों, कपड़ों, दवाओं और सभी बुनियादी जरूरतों की वस्तुओं के रेट बढ़ने लगेंगे. चुनाव समाप्त होने के ठीक बाद ऐसा निर्णय करती है. ये कांग्रेस के पाखंड को उजागर करता है जो भाजपा शासित राज्यों की तुलना में लगभग 8 रुपये से 12 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त वैट लगाती है.
मुख्यमंत्री ने किया बचाव
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कहा कि इस बढ़ोतरी से आवश्यक सार्वजनिक सेवाओं और विकास परियोजनाओं को वित्तपोषित किया जाएगा. इस बढ़ोतरी के बाद भी, हमारे राज्य के ईंधन पर कर अधिकांश दक्षिण भारतीय राज्यों और महाराष्ट्र जैसे समान अर्थव्यवस्था वाले राज्यों की तुलना में कम हैं. ये इस लिए किया गया है कि आवश्यक सार्वजनिक सेवाओं के लिए पैसे दे सकें.
Also Read
- 'छोड़े नहीं जाएंगे दोषी अधिकारी', नीट विवाद पर का आ गया शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, बोले- NTA में बड़े सुधार की जरूरत
- 'बच्चों को दंगों के बारे में क्यों पढ़ाया जाए', पाठ्यक्रम के भगवाकरण के आरोपों पर क्या बोले NCERT निदेशक, जानें
- किन मुद्दों पर छिड़ेगी झारखंड विधानसभा चुनाव की जंग, इंडिया ब्लॉक और एनडीए के तरकश में कितने तीर? जानें