Politics On Karnataka Petrol Price Hike: कर्नाटक में बढ़े तेल के दामों को लेकर जनता तो विरोध कर ही रही है. इसपर अब सियासत भी होने लगी है. मुख्यमंत्री ने इसपर सफाई देते हुए कहा कि पेट्रोल के दाम बढ़ने के पीछे चुनाव कोई कारण नहीं है. वहीं बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि ये चुनावों को तके बैठे थे अब खटाखट दाम बढ़ा रहे हैं. भाजपा राहुल गांधी और उनके चुनाव कैंपेन को भी निशाने पर ले रही है.
बता दें कल कर्नाटक में पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया था. इसके अनुसार, पेट्रोल में 3 रुपए और डीजल में 3.02 प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. यह बढ़ोतरी सेल टैक्स में संशोधन सामने आई थी. अब इस पर सियासत होने लगी है.
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निशाना साधते हुए कहा कि खाटा-खाट बढ़ गई महंगाई! हर परिवार की महिला को 8500 रुपये महीने देने के वादे करने वाली कांग्रेस ने लोगों पर पेट्रोल और डीजल बढ़े दामों का बोझ डाल दिया है. इस फैसले के बाद खाद्य पदार्थों, कपड़ों, दवाओं और सभी बुनियादी जरूरतों की वस्तुओं के रेट बढ़ने लगेंगे. चुनाव समाप्त होने के ठीक बाद ऐसा निर्णय करती है. ये कांग्रेस के पाखंड को उजागर करता है जो भाजपा शासित राज्यों की तुलना में लगभग 8 रुपये से 12 रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त वैट लगाती है.
Khata-Khat badh gayi mehengai!
— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) June 16, 2024
After not fulfilling the promises of transferring Rs 8500/month to a woman of each family, Congress ruled Karnataka government has saddled the people of Karnataka with the burden of paying Rs 3/litre more for petrol and diesel in the state.… pic.twitter.com/2SOjEA6L9k
मामले में नेता प्रतिपक्ष आर अशोक ने घोषणा की कि भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेगी. प्रदर्शन में बैलगाड़ी और बाइक होंगी. हम राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की गई वृद्धि के खिलाफ हैं. कल हम सुबह 11:30 बजे बेंगलुरु के फ्रीडम पार्क में विरोध प्रदर्शन करने जा रहे हैं.
ಮಾನ್ಯ @DgpKarnataka ಅವರೇ,
— R. Ashoka (ಮೋದಿ ಅವರ ಕುಟುಂಬ) (@RAshokaBJP) June 15, 2024
ಕಾಣೆಯಾಗಿದ್ದಾರೆ ಹುಡುಕಿಕೊಡಿ...
ಪೆಟ್ರೋಲ್, ಡೀಸೆಲ್ ಬೆಲೆ ಜಾಸ್ತಿಯಾದರೆ ಜನರಿಗೆ ಸೈಕಲ್, ಎತ್ತಿನಗಾಡಿ, ಟಾಂಗಾ ಸವಾರಿಯೇ ಗತಿ ಎಂದು ಬೈಕ್ ಗಳ ಶವಯಾತ್ರೆ ನಡೆಸಿದ್ದ ಸಿದ್ದರಾಮಯ್ಯನವರು ಕಾಣೆಯಾಗಿದ್ದಾರೆ, ಹುಡುಕಿಕೊಡಿ.
ಪೆಟ್ರೋಲ್, ಡೀಸೆಲ್ ಬೆಲೆ ಜಾಸ್ತಿಯಾದರೆ ತರಕಾರಿ ಮತ್ತಿತರ ದಿನಬಳಕೆ ವಸ್ತುಗಳ ಬೆಲೆ… pic.twitter.com/JQ5T1MeDON
मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर कहा कि इस बढ़ोतरी से आवश्यक सार्वजनिक सेवाओं और विकास परियोजनाओं को वित्तपोषित किया जाएगा. इस बढ़ोतरी के बाद भी, हमारे राज्य के ईंधन पर कर अधिकांश दक्षिण भारतीय राज्यों और महाराष्ट्र जैसे समान अर्थव्यवस्था वाले राज्यों की तुलना में कम हैं. ये इस लिए किया गया है कि आवश्यक सार्वजनिक सेवाओं के लिए पैसे दे सकें.