menu-icon
India Daily

हिजाब पहनने पर स्कूल से निकाला, DIOS जांच के लिए पहुंचा, जानिए सच्चाई

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्कूली छात्राओं के एक समूह ने आरोप लगाया है कि हिजाब पहनने की वजह से उनके प्रिंसिपल ने उन्हें स्कूल से निकाल दिया है. कथित तौर पर 56 सेकेंड की क्लिप को कोतवाली देहात इलाके में फिल्माया गया था, जिसमें स्कूल यूनिफार्म में करीब एक दर्जन लड़कियां दिख रही थी, जिन्होंने दावा किया कि हिजाब पहनने की वजह से उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया है.


वीडियो में लड़कियों ने बताया कि कैसे प्रिंसिपल ने उन्हें हिजाब उतारने और सिर खुला रखकर वापस आने को कहा, उन्होंने दावा किया कि उन्हें निकाल दिया गया है और अपने परिवार के सदस्यों के साथ वापस आने को कहा गया. लड़कियों ने आगे बताया कि सुबह की प्रार्थना के बाद प्रिंसिपल ने उन्हें हिजाब अलग तरीके से पहनने को कहा और फिर उन्हें जाने को कहा.