menu-icon
India Daily

तेलंगाना में जश्न मना रहे लोगों पर पुलिस का डंडा, BJP ने शेयर किया VIDEO

भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 76 रन की शानदार पारी के साथ रविवार को फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से पराजित कर आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. यह एक ऐतिहासिक जीत रही.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Champions Trophy
Courtesy: Social Media

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की ऐतिहासिक जीत का जश्न मना रहे लोगों पर तेलंगाना पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का मामला सामने आया है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस घटना को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा और एक वीडियो साझा कर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाए.

आपको बता दें कि भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें पुलिस को जश्न मना रहे लोगों पर लाठियां बरसाते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने ट्वीट किया, ''चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत का जश्न मनाने से रोकने के लिए हैदराबाद पुलिस ने दिलखुशनगर में लाठीचार्ज किया. करीमनगर में भी ऐसा ही हुआ. क्या कांग्रेस शासित राज्यों का यह नया तरीका है?'' उन्होंने आगे सवाल किया, ''आखिर यह किसे खुश करने की कोशिश कर रहे हैं? भारतीय अपने ही देश की जीत का जश्न मनाने के लिए कहां जाएंगे?''

तेलंगाना सरकार पर उठे सवाल

वहीं इस घटना को लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए पूछा कि क्या यह लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन नहीं है? हालांकि, अब तक कांग्रेस या तेलंगाना पुलिस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. बता दें कि भारत ने रविवार को खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया. बता दें कि यह भारत की लगातार दूसरी आईसीसी खिताब जीत है.

बताते चले कि 252 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 49 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की. कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रन की शानदार पारी खेली, जबकि श्रेयस अय्यर ने 48, शुभमन गिल ने 31 और अक्षर पटेल ने 29 रन बनाए. केएल राहुल (34*) और रविंद्र जडेजा (9*) ने नाबाद रहते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. हालांकि, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल (63) और माइकल ब्रेसवेल (53*) की मदद से सात विकेट पर 251 रन बनाए थे.