menu-icon
India Daily

नौकरानियों, धोबी से दोस्ती, फिर उसी घरों में करते थे लाखों की चोरी...! अब पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

2500 हजार का ईनामी दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि खबर आ रही है कि पुलिस से मुठभेड़ में दोनों बदमाशों को गोली लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों बदमाश पश्चिम बंगाल का है. ये दोनों नोएडा और आसपास के पास बहुत ही शातिराना तरीके से चोरी जैसे कांड को अंजाम देता था. 

auth-image
Edited By: Santosh Pathak
UP News
Courtesy: Social Media

उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस ने रेकी करके चोरी करने वाले दो बदमाशों को पकड़ लिया है. इन दोनों पर पुलिस की ओर से 2500 हजार का ईनाम रखा गया था. इन बदमाशों के पास से करीब 80 लख रुपए की ज्वेलरी व 1,35000 की नगद बरामद किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक ये दोनों बदमाश पश्चिम बंगाल का है. ये दोनों नोएडा और आसपास के पास बहुत ही शातिराना तरीके से चोरी जैसे कांड को अंजाम देता था. 

इन दोनों बदमाशों नूरज माल शेख पर गुरुग्राम में तीन और नोएडा में चार मुकदमे दर्ज, वहीं  राजकुमार विश्वास गुरुग्राम में तीन और नोएडा में 5 मुकदमों में वांछित है. अब पुलिस ने इन दोनों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. वहीं एडीसीपी नोएडा मनीष मिश्र ने मीडिया से बातचीत में इस केस को लेकर पूरी जानकारी दी है.

क्या है पूरा मामला?

एडीसीपी मनीष मिश्र ने कहा कि रविवार की देर रात्रि में थाना सैक्टर 39 क्षेत्रान्तर्गत दादरी रोड शशि चौक कट पर पुलिस बल के द्वारा चौकिंग के दौरान शशि चौक की तरफ से आते हुए मोटर साईकिल सवार 02 व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया गया जो नही रुके तथा अगाहपुर सैक्टर 49 की तरफ भागने लगे. शक होने पर पुलिस बल द्वारा पीछा किया गया बदमाश सैक्टर 42 के जंगल में घुस गये. बदमाशों द्वारा पीछे से आ रही पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमें पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायर किये गये जिसमें दोनो बदमाशों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गए. जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि घायल बदमाशो के नाम नूरजमाल शेख व राजकुमार विश्वास ,जो थाना सेक्टर 39 के 25-25 हजार रुपये के ईनामी अपराधी है. घायल बदमाशो के कब्जे से 02 तंमचे .315 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस, करीब 80 लाख रुपये की ज्वैलरी व एक लाख 35 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है. अभियुक्तों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. अभियुक्तों के पूर्ण आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है.

नौकरानियों, धोबी से जुटाते थे जानकारी

बता दें कि ये दोनों बदमाश किसी भी वारदात को अंंजमा देने से पहले रेकी करते थे, फिर चोरी करते थे. इसके लिए ये लोग पहले किसी सोसाइटी की जानकारी इकठ्टा करते थे. जिसके लिए वे घर में काम करने वाली नौकरानियों, धोबी आदि से दोस्ती करके जानकारी जुटाते थे और फिर उस घर में धावा बोल देता था लेकिन अब पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया है. हालांकि इस दौरान 25000 के इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों बदमाशों को गोली लग गई.