menu-icon
India Daily

Mumbai Hit and Run Case: मुंबई हिट एंड रन केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी के पिता समेत 2 की हुई गिरफ्तारी

Mumbai Hit And Run Case:  मुंबई पुलिस ने वर्ली में हुए हिट एंड रन मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मुख्य आरोपी मिहिर शाह के पिता को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ हादसे के वक्त कार में बैठे एक अन्य शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
mumbai hit and run case
Courtesy: Social Media

Mumbai Hit And Run Case: मुंबई के वर्ली में हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह और एक अन्य व्यक्ति राज ऋषि राजेंद्र सिंह विदावत को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपियों का मेडिकल कराया जाएगा. सोमवार को पुलिस दोनों ही आरोपियों को कोर्ट में पेश कर सकती है. पुलिस ने गिरफ्तारी लंबी पूछताछ के बाद की. हादसे के समय कार के अंदर राज ऋषि राजेंद्र सिंह विदावत मौजूद था. घटना के बाद से ही मिहिर शाह फरार चल रहा है.

मुंबई के वर्ली में रविवार सुबह एक महिला की मौत हो गई और उसका पति घायल हो गया था.  इस घटना में एक BMW कार ने उनके स्कूटर को टक्कर मारी थी. कार कथित तौर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के एक नेता के बेटे मिहिर शाह चला रहा था. घटना के बाद से 24 वर्षीय मुख्य आरोपी मिहिर शाह फरार चल रहा है.

पिता के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी BMW 

मिहिर शाह के पिता और पालघर जिले में शिंदे सेना के उप नेता राजेश शाह को पुलिस ने कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक BMW राजेश के नाम पर ही थी. राजेश शाह के ड्राइवर राजऋषि बिदावत को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हादसे के दौरान वह कार में था. 

गर्लफ्रेंड को भी पूछताछ के लिए बुलाया

सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना के बारे में पूछताछ के लिए पुलिस ने मुख्य आरोपी मिहिर शाह की प्रेमिका को भी बुलाया. मिहिर शाह को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार उससे संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है. 

BMW कार ने दंपति को मारी थी टक्कर 

ये घटना 7 जुलाई सुबह की है. सुबह एक बीएमडब्लू कार ने मछली पकड़ने वाले दंपति को जोरदार टक्कर मारी थी. पीड़ित वर्ली के कोलीवाड़ा क्षेत्र के निवासी थे और वे मछली खरीद कर सासून डॉक से लौट रहे थे. सुबह करीब साढ़े पांच बजे अटरिया मॉल के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी. BMW कार की टक्कर लगने के बाद महिला कार की बोनट पर जा गिरी, इसके बाद भी कार ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी.  मछुआरे प्रदीप नखाव (50) और उनकी पत्नी कावेरी नकावा (45) गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई.